पॉपुलर ओडिया सिंगर ह्यूमन सागर का निधन 34 साल की उम्र में AIIMS भुवनेश्वर में हुआ। उनका निधन मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के कारण हुआ। डॉक्टर्स ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन 17 नवंबर की रात 9:08 बजे वे दुनिया को अलविदा कह गए। 

ओड़िया सिनेमा के पॉपुलर सिंगर ह्यूमन सागर का निधन हो गया है। वे 34 साल के थे और भुवनेश्वर के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (AIIMS) में उनका इलाज चल रहा था। 17 नवम्बर की रात करीब 9:08 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। AIIMS ने उनके निधन की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ह्यूमन का निधन मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम के कारण हुआ है। एम्स द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक़, डॉक्टर्स ने ह्यूमन सागर की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश की। लेकिन उनकी हालत सुधरने की बजाय और बिगड़ती गई और सोमवार रात वे दुनिया को अलविदा कह गए।

AIIMS ने अपने आधिकारिक बयान में क्या कहा?

भुवनेश्वर AIIMS ने ह्यूमन सागर के निधन की पुष्टि करते हुए स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें लिखा है, "स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की एक्सपर्ट टीम द्वारा सभी तरह की एग्रेसिव और एडवांस्ड केयर दिए जाने के बावजूद ह्यूमन सागर पर उपचार का कोई असर नहीं हुआ और 17 नवम्बर की रात 9:08 बजे उनकी मृत्यु हो गई।"

ह्यूमन सागर के निधन से शोक में डूबा ओड़िसा

ह्यूमन सागर के निधन से ओड़िया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके फैन्स, साथ काम करने वाले कलाकार, दोस्तों के साथ-साथ ओड़िसा के राजनेता भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ओड़िसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ह्यूमन सागर के निधन पर शोक जताते हुए X पर लिखा है, “जाने-माने प्लेबैक सिंगर ह्यूमन सागर के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। उनका जाना संगीत और सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करा हूं। ओम शांति।”

Scroll to load tweet…

ओड़िसा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने भी ह्यूमन सागर को याद किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में सागर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "मैं उनकी अमर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और दुख की इस घड़ी में शोक में डूबे परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"

Scroll to load tweet…

कौन थे ओड़िया सिंगर ह्यूमन सागर?

ह्यूमन सागर का जन्म 25 नवम्बर 1990 को ओड़िसा के टिटलागढ़ में हुआ था। 2012 में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'वॉइस ऑफ़ ओड़िसा सीजन 2' की ट्रॉफी अपने नाम की। इसने ना केवल उन्हें फेम दिया, बल्कि ओड़िया सिनेमा और संगीत में करियर के रास्ते भी खोल दिए। ह्यूमन ने 'इश्क तू ही तू', 'तू मो लव स्टोरी', 'बेबी', 'गोपा हेले भी सातो' और 'अगस्त्य' जैसे पॉपुलर ओड़िया ट्रैक्स को आवाज़ दी।