सार

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड मामले में 28 अप्रैल को सुनवाई हुई। बता दें कि करीर 10 साल पहले उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आपको बताते हैं सुसाइड करने के घंटाभर पहले आखिर क्या हुआ था जिया के साथ...

एंटरटेनमेंट डेस्क. जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा 28 अप्रैल को फैसला सुनाया गया। मामले में दोषी एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है।आपको बता दें कि जिया ने 3 जून, 2013 को सूरज से प्यार में मिले धोखे और डिप्रेशन की वजह से सुसाइड कर लिया था। आपको बताते है कि जिया के आत्महत्या करने से घंटाभर पहले क्या-क्या हुआ था...

मौत से पहले सूरज पंचोली ने जिया खान को भेजे थे मैसेज

जिया खान और सूरज पंचोली का रिश्ता आगे बढ़ रहा था, लेकिन फिर अचानक दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। जिया के मौत के घंटेभर पहले सूरज ने उन्हें मैसेज किए थे, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी। एकरिपोर्ट की मानें तो जिया को सूरज ने 10 मैसेज किए थे, जिनकी भाषा बहुत ही खराब थी।

जिया खान ने किया सूरज पंचोली को कई बार कॉल

सीबीआई की चार्जशीट की मानें तो सुसाइड से पहले जिया खान ने भी सूरज पंचोली को लगातार कई फोन कॉल और मैसेज किए थी, जिसका सूरज ने जवाब तक नहीं दिया था। जब सूरज ने जिया के मैसेज और फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो जिया, सूरज के घर पहुंची। हालांकि, घर के नौकर ने उन्हें बताया कि वह अपने पापा के साथ मीटिंग में हैं। इसके बाद भी जिया थोड़ी देर तक सूरज के घर के बाहर खड़ी रहीं और फिर गुस्से में घर चली गई।

जिया खान ने नहीं उठाया सूरज पंचोली का फोन

सूरज पंचोली ने जिया खान तो फोन किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद सूरज ने उन्हें गाली-गलौच वाले मैसेज भेजे। इसके घंटेभर बाद जिया ने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस की जांच में सामने आया था कि जिया के घर से सूरज के नाम का नोट भी मिला था।

तुमने मुझे सिर्फ दर्द दिया- जिया खान

जिया खान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था- तुमने मुझे दर्द के अलावा कुछ नहीं दिया। मैंने तो सिर्फ तुमसे प्यार किया था। कभी ऐसे भी दिन थे ॊजब मैं लाइफ को तुम्हारे साथ आगे बढ़ता देखती थी। मुझे उम्मीद थी कि हम साथ लाइफ गुजारेंगे, लेकिन यह सपना टूट गया। मैंने इस रिश्ते में अपना सबकुछ तुम्हें दे दिया था। सूरज का असर मुझपर ऐसा था कि मैं खुद को भूल गई थी। लेकिन वो मुझे तड़पाता रहा और दर्द देता रहा।

सूरज पंचोली को किया था गिरफ्तार

जिया खान के घर से पुलिस को सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया था। 21 जून, 2013 को सूरज की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद 1 जुलाई, 2013 को उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। साथ ही उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था और उनसे 50 हजार जुर्माना भी लगा था। वहीं, 2 जुलाई को कोर्ट ने सुनवाई में कहा था कि सूरज, जिया की सुसाइड केस में आरोपी नहीं हैं।

जिया खान की मां ने की थी सीबीआई जांच की मांग

सूरज पंचोली को छूट जाने के बाद जिया खान की मां राबिया खान ने अक्टूबर 2013 में हाई कोर्ट में बेटी के केस की अपील करते सीबीआई से जांच करवाने की मांग की थी। इसके बाद केस पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो 15 मई 2015 को सीबीआई ने पंचोली हाउस पर रेड मारी थी और सूरज से पूछताछ भी की थी।

सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जशीट फाइल

9 दिसंबर 2015 को सीबीआई ने सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। इसमें उनपर जिया खान को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे। 1 अगस्त 2016 को आई रिपोर्ट में अधिकारिक तौर पर हत्या की बात से इंकार किया था और कहा गया था कि जिया ने सुसाइड किया था।

सूरज पंचोली ने तेजी से केस निपटाने की अपील की थी

अक्टूबर 2017 में सूरज पंचोली ने बॉम्बे हाई कोर्ट से एक याचिका दायर करते हुए जिया खान केस में तेजी से कार्रवाई करने की अपील की थी, हालांकि, उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच आगे बढ़ाई थी। जनवरी 2018 में कोर्ट ने सूरज को जिया मामले में आरोपी बताया था, हालांकि, सूरज ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि वह निर्दोष हैं। अब इस मामले में सीबीआई की अदालत आज यानी 28 अप्रैल को फैसला सुनाएगी।

 

ये भी पढ़ें...

Jiah Khan Case में 10 साल बाद होने जा रहा फैसला, मामले में फंसे सूरज पंचोली की मां की बढ़ी बैचेनी

कौन है जिया खान, सिर्फ 3 मूवी में किया काम, जानें क्यों लगाई थी फांसी

आखिर क्या है ऐश्वर्या राय बच्चन की आंखों के रंग के पीछे की असल कहानी ?

MMS लीक वाली अंजली अरोड़ा की कातिलाना अदाएं, 7 PHOTOS में देखें कच्चा बादाम गर्ल का ग्लैमरस लुक