सार
भारत की सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप जोश ने हाल ही में तीसरी सालगिरह क्रूज पर मनाई। इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें इसके क्रिएटर्स को भी एन्जॉय करते देखा जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म जोश को हाल ही में तीन साल हो गए हैं। जोश की टीम ने इसका जश्न एक अलग अंदाज़ में मनाया। इसके लिए पूरी टीम ने शानदार क्रूज पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इस क्रूज पार्टी में जोश एप से जुड़े कई क्रिएटर्स नजर आए, जिनमें शिल्पी रघवानी, तन्नू यादव, प्रिया सिन्हा, ख़ुशी सिंह, ज्योतिका पासवान आदि शामिल हैं।
पार्टी में केक कटा, क्रिएटर्स ने साथ मिलकर वीडियो भी बनाया
जोश की क्रूज पार्टी के दौरान वहां केक काटा गया और फिर पार्टी में मौजूद सभी क्रिएटर्स ने एक वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं सेलिब्रेशन के दौरान 5 सबसे बेहतरीन क्रिएटर्स को अवॉर्ड भी दिया गया। बताया जा रहा है कि पार्टी में पहुंचे क्रिएटर्स इस दौरान सतुष्ट नजर आए। अपने वेंचर को सक्सेसफुल बनाने के लिए जोश ने वोर्टेक्स मेट्रो और वंश एंटरटेनमेंट के साथ कोलैबोरेशन किया था। आने वाले समय में और भी एक्साइटिंग कोलैबोरेशन की संभावना है।
लिंक पर क्लिक कर देखें क्रिएटर्स ने कैसे एन्जॉय किया?
https://share.myjosh.in/video/b359140a-9a42-4959-8d05-cbf0ab9f2d76?u=0x2aea2936b4744dc2
https://share.myjosh.in/video/e664b42f-b2e9-4657-a489-ddb5e6a0fa8e?u=0x2aea2936b4744dc2
https://share.myjosh.in/video/17534729-4045-4a4a-a4f4-0fae56c9d7e6?u=0x2aea2936b4744dc2
https://share.myjosh.in/video/0a314e0a-eecd-4c38-aa4f-51e2914ec2c4?u=0x2aea2936b4744dc2
https://share.myjosh.in/video/63571eb6-4efc-49f1-b2f7-c86280241689?u=0x2aea2936b4744dc2
टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद लॉन्च हुआ था JOSH
जोश शॉर्ट वीडियो मेकिंग और शेयरिंग सर्विस एप है, जिसका मालिकाना हक बेंगलुरु बेस्ड टेक्नोलॉजी कंपनी Verse Innovation के पास है। यह एप 2020 में तब लॉन्च की गई थी, जब जून में भारत सरकार ने चीनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग और शेयरिंग एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस एप को भारत के इंस्टाग्राम के तौर पर प्रमोट किया था।
नीचे देखें कुछ जोश यूजर्स की प्रोफाइल
https://share.myjosh.in/profile/0994a597-e425-40f9-a893-f6dda275f218?u=0x5060dcc2f90a1810
https://share.myjosh.in/profile/e8d73200-8f6b-40b0-a2f8-119096cd8f03?u=0x69a83d07438b1e8c
https://share.myjosh.in/video/c799fb7a-5e99-41c4-8beb-80db6ef40315
https://share.myjosh.in/profile/2725e230-4a7e-4fad-a469-08349bc06574?u=0xb218e2712e79e7f0
https://share.myjosh.in/profile/32532347-b1b4-4b71-9127-22e0f0e97bc4?u=0xfafbbfbc20ae54c5
https://share.myjosh.in/profile/7753a2fa-ffa9-4a00-a74c-4941f62066a0?u=0xdca9b6077d02011f
भारत की 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है JOSH
जोश का उद्देश्य लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है, जहां वे अपने राज्य और क्षेत्र की भाषा में वीडियो बना सकें और उसे प्रमोट कर सकें। फिलहाल यह एप देश की 12 भाषाओं में उपलब्ध है। अगर अप्रैल 2022 की रिपोर्ट की मानें तो इस एप पर हर महीने लगभग 150 मिलियन यूजर्स एक्टिव थे।
और पढ़ें…
तो यह थी शैलेश लोढ़ा के 'TMKOC' छोड़ने की वजह? खुद किया बड़ा खुलासा