दादर फूल बाज़ार में शर्वरी का दिल छू लेने वाला सवेराफोटोग्राफर सुतेज सिंह पन्नू के साथ शर्वरी ने दादर फूल बाज़ार में एक खास सुबह बिताई, फूल विक्रेताओं के साथ बातचीत की और उनके पल कैमरे में कैद किए। इस अनुभव ने शर्वरी को उन लोगों के जीवन का उत्सव मनाने का मौका दिया जो फूलों से खुशियां बिखेरते हैं।