- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Pakistan की टॉप 6 फ़िल्में, जो भारत में हुईं रिलीज. IMDB पर मिली भर-भर कर रेटिंग
Pakistan की टॉप 6 फ़िल्में, जो भारत में हुईं रिलीज. IMDB पर मिली भर-भर कर रेटिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने को लेकर पाबंदी लगी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तमाम प्रतिबंधों से पहले कई पाकिस्तानी फ़िल्में भारत में रिलीज हो चुकी हैं। नज़र डालिए ऐसी ही टॉप 6 फिल्मों पर...

1.खुदा के लिए
IMDB रेटिंग : 8.3/10 स्टार
2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शान शाहिद, ईमान अली, रशीद नाज़ और फवाद खान जैसे कलाकार नज़र आए। शोएब मंसूर निर्देशित इस फिल्म की कहानी आधुनिक और पुराने खयालातों वाले मुसलमाओं के बीच टकराव को दिखाती है।
2. बोल
IMDB रेटिंग : 8.2/10 स्टार
शोएब मंसूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें हुमैमा मलिक, आतिफ असलम, ईमान अली, माहिरा खान और शफकत चीमा जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी एक ऐसे मुस्लिम परिवार की है, जिसका मुखिया अपने ट्रांसजेंडर बेटे को स्वीकार करने से इनकार करता है।
3.मंटो
IMDB रेटिंग : 8.2/10 स्टार
2015 में यह फिल्म पहले पाकिस्तानी और फिर 2018 में भारत में रिलीज हुई थी। इसमें पाकिस्तान के लघु कथाकार सआदत हसन मंटो की कहानी दिखाई गई है। फिल्म का डायरेक्शन शमद खूसट ने किया और उन्होंने ही इसमें लीड रोल भी निभाया। सबा कमर और सानिया सईद जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखे थे।
4. मालिक
IMDB रेटिंग : 7.9/10 स्टार
यह पोलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जो 2016 में रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन अशीर अज़ीम ने किया था। अशीर अज़ीम, फरहान अली आगा और साजिद हसन जैसे कलाकार इसमें अहम् रोल में दिखे थे। फिल्म की कहानी एक ऐसे कमांडों के बारे में है, जो व्यक्तिगत त्रासदी के बाद करप्ट मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा उठाता है।
5.रामचंद पाकिस्तानी
IMDB रेटिंग : 7.5/10 स्टार
महरीन जब्बर निर्देशित और नंदिता दास, राशिद फारूकी और सैयद फज़ल हुसैन जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी के अनुसार 7 साल का एक पाकिस्तानी बच्चा गलती से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आ जाता है और उसे कई साल जेल में बिताने पड़ते हैं।
6. मूर
IMDB रेटिंग : 7.3/10 स्टार
2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक स्टेशन मास्टर की कहानी है, जो पत्नी की मौत, बेटे से अलग होने के दर्द से जूझ रहा है और करप्ट दुनिया का सामना भी कर रहा है। जमशेद महमूद रजा उर्फ़ जामी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सामिया मुमताज़, हमीद शेख, शाज़ खान और अयाज़ सामू जैसे कलाकार नज़र आए थे।