पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर दी गई थी । वहीं शनिवार को पूनम पांडे सोशल मीडिया पर आईं और कहा कि वह 'जीवित' हैं। उनकी इस हरकत पर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, People raged against Poonam Pandey, called the death drama shameful and cheap । पूनम पांडे ( Poonam Pandey ) के इंस्टाग्राम पर उनकी सर्वाइकल कैंसर ( Cervical Cancer ) से मौत की खबर दी गई थी । वहीं शनिवार को पूनम पांडे सोशल मीडिया पर आईं और कहा कि वह 'जीवित' हैं। मॉडल और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में अवेयरनेस बढ़ाने के लिए मौत का ड्रामा किया था। उनकी इस हरकत के खिलाफ इंटरनेट पर एक सुर में विरोध किया जा रहा है।

पूनम पांडे ने रचा मौत का ड्रामा

अपनी ही मौत का ड्रामा रचने के लिए शनिवार को नेटिज़न्स ने उन्हें बुरी तरह से क्रिटिसाइज किया है। इससे पहले शुक्रवार की शाम को जैसे ही पूनम पांडे की मौत की खबर सर्कुलेट हुई थी । लोगों ने अपना दुख जताया था। वहीं रात होते -होते जब उनकी बॉडी नहीं दिखाई गई तो लोगों को उनकी मौत पर संदेह होने लगा था। शनिवार सुबह जब पूनम पांडे ने खुद को जिंदा बताया, उन्होंने ये सब कैंसर के खिलाफ अवेयरनेस प्लान का पार्ट बताया था।

View post on Instagram

ट्रोलर्स ने लगाई पूनम पांडे की क्लास

पूनम पांडे के अपनी ही मौत को तमाशा बनाने के लिए उनकी जमकर खिंचाई की है। ज्यादातर लोगों ने उनकी इस हरकत को बेहद चीप और शर्मनाक बताया है। इंटरनेट यूजर्स ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के लिए उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है।

Scroll to load tweet…


राजेश खन्ना का फेमस डायलॉग के साथ की पूनम पांडे की खिंचाई - 

Scroll to load tweet…

पूनम पांडे पर अपना एजेंडा चलाने का लगाया आरोप -

Scroll to load tweet…

एक्स यूजर ने बताया बेहद शर्मनाक-

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- 

Delhi Accident : लाइफ में पहली बार देखा ऐसा हादसा, सिंगर B Praak ने घटना पर जताया दुख