सार
2025 Clash At Box Office. सोमवार को प्रभास की फिल्म द राजासाब का टीजर रिलीज किया गया। टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई। 10 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म की भिड़त बॉक्स ऑफिस पर और 2 सुपरस्टार्स की फिल्मों से होगी, पढ़ें डिटेल...
एंटरटेनमेंट डेस्क. 2024 के बचे महीनों में एक से बढ़कर एक धमाका करने वाली फिल्में रिलीज होंगी। इसी बीच 2025 में रिलीज होने वाली मूवीज की भी डिटेल सामने आ रहीं हैं। सोमवार को Kalki 2898 AD स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म द राजासाब (The Rajasaab) का टीजर रिवील किया गया। टीजर के साथ मूवी की रिलीज डेट भी घोषित की गई। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसी डेट पर साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म टॉक्सिक (Toxic) और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की फिल्म जॉली एलएलबी 3 ( Jolly LLB 3) रिलीज हो रही है। 2025 में इन तीनों फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।
प्रभास की फिल्म द राजासाब टीजर
2024 में फिल्म कल्कि 2898 एडी से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले प्रभास की फिल्म द राजासाब का टीजर रिवील हो गया है। सामने आए टीजर में प्रभास का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन लीड रोल में है। फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
10 अप्रैल 2025 को रिलीज होंगी ये फिल्में भी
अक्षय कुमार कई जोनर में काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिल पा रही है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म सरफिरा सुपरफ्लॉप साबित हुई। फैन्स उनकी धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अक्षय अपनी हिट फिल्म जॉली एलएलबी के तीरसे पार्ट के साथ 2025 में धमाका करने आ रहे हैं। अरशद वारसी के साथ वाली ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। वहीं, साउथ सुपरस्टार यश केजीएफ 2 से धमाल मचाने के बाद फिल्म टॉक्सिक लेकर आ रहे हैं और ये फिल्म 10 अप्रैल को ही रिलीज होगी। यानी 10 अप्रैल 2025 को द राजासाब, जॉलीएलएलबी 3 और टॉक्सिक रिलीज होगी। इन दिनों फिल्मों का क्लैश बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख देगा।
क्यों एक ही तारीख को रिलीज हो रही प्रभास-अक्षय-यश की मूवीज
तीनों सुपरस्टार्स यानी प्रभास, यश और अक्षय कुमार की फिल्में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही है। दरअसल, 10 अप्रैल (गुरुवार) को महावीर जयंती की छुट्टी है, उसके बाद शुक्रवार से रविवार वीकेंड है। फिर सोमवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती की छुट्टी है। 5 दिन की छुट्टी का लाभ मेकर्स उठाना चाहते हैं और इसी वजह से तीनों ही फिल्म एक ही तारीख को रिलीज हो रही हैं।
ये भी पढ़ें...
कौन है वो बॉलीवुड विलेन, जिसने महज 5000 से बना ली करोड़ों की संपत्ति
आखिर कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं Shahrukh Khan के बच्चे, जानें