- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Punjab Richest Actors: धन्ना सेठ से कम नहीं ये 6 पंजाबी एक्टर, जानिए नेट वर्थ
Punjab Richest Actors: धन्ना सेठ से कम नहीं ये 6 पंजाबी एक्टर, जानिए नेट वर्थ
Punjabi Film Industry देश की उन इंडस्ट्रीज में शामिल है, जो तेजी से आगे बढ़ रही है और 100 करोड़ी फ़िल्में तक देने लगी हैं। हम आपको बता रहे हैं पंजाबी सिनेमा के 6 सबसे अमीर एक्टर्स के बारे में। डालिए एक नज़र.…

1. दिलजीत दोसांझ
नेट वर्थ : तकरीबन 172 करोड़ रुपए
दिलजीत दोसांझ सिंगर और एक्टर हैं। 2010 से वे लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने पंजाबी में 'जट एंड जूलियट'(फ्रेंचाइजी), 'सरदार जी' (फ्रेंचाइजी) जैसी और हिंदी में 'उड़ता पंजाब', 'गुड न्यूज' और 'अमर सिंह चमकीला' जैसी फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें : Punjabi Jat Dharmendra एक दिन में पी गए 12 बोतल शराब, क्या है वो रोचक किस्सा?
2.अमरिंदर गिल
नेट वर्थ : तकरीबन 163 करोड़ रुपए
1999 से लगातार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे एक्टर और सिंगर अमरिंदर गिल ने 'जट एंड जूलियट', 'चल मेरा पुत्त' (फ्रेंचाइजी) और 'जोड़ी' जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
3.गिप्पी ग्रेवाल
नेट वर्थ : तकीबन 147 करोड़ रुपए
गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी सिनेमा में 2010 से काम कर रहे हैं। वे एक्टर भी हैं और सिंगर भी। उन्होंने 'जिहने मेरा दिल लुटया', 'सिंह वर्सेस कौर', 'कैरी ऑन जट्टा' (फ्रेंचाइजी) जैसी पंजाबी फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र का वो सुपरस्टार भाई, जिसे दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया था
4.एमी विर्क
नेट वर्थ : तकरीबन 131 करोड़ रुपए
एक्टर-सिंगर एमी विर्क 2011 से लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने पंजाबी में 'अंग्रेज', 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' और 'किस्मत' जैसी पंजाबी और 'भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया' और 'बैड न्यूज' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
5.हरीश वर्मा
नेट वर्थ : 73 करोड़ रुपए
2010 में पंजाबी सिंगर और एक्टर हरीश वर्मा ने डेब्यू किया था। वे पंजाबी में 'डैडी कूल मुंडे फूल', 'प्रॉपर पटोला' और 'मुंडा ही चाहिदा' जैसी पंजाबी फिल्मों में नज़र आए हैं।
6.योगराज सिंह
नेट वर्थ : तकरीबन 57 करोड़ रुपए
पूर्व क्रिकेटर और एक्टर योगराज सिंह फिल्म इंडस्ट्री में 1983 में आए और पंजाबी के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने पंजाबी में 'कुर्बानी जट्ट दी', 'बदला जट्टी और 'ओये होये प्यार हो गया' जैसी पंजाबी और 'इंसाफ की देवी', 'भाग मिल्खा भाग' और 'सिंह इज ब्लिंग' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।
डिस्क्लेमर : एक्टर्स की नेट वर्थ के आंकड़े इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर लिए गए हैं। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।