सार

पुष्पा-2 प्रीमियर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने फिर समन भेजा है। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। क्या जमानत रद्द होगी?

Allu Arjun summoned by Hyderabad Police: पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन की थिएटर भगदड़ मामले में मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। फिल्म अभिनेता और सरकार के बीच टकराव बढ़ने के बाद हैदराबाद पुलिस ने समन जारी किया है। पुलिस ने अल्लू अर्जुन को मंगलवार सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन बुलाया है। पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान थिएटर में मची भगदड़ मामले में पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। 13 दिसंबर को अभिनेता को पुलिस गिरफ्तार भी की थी जिसके बाद उनको हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था।

अब पूरे मामले को विस्तार से जानिए

हैदराबाद में हुई 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। चिक्काडपल्ली पुलिस ने अपनी एफआईआर में BNS की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि, देर शाम को उनको अंतरिम जमानत मिल गई। करीब एक दिन जेल में बिताने के बाद अगले दिन 14 दिसंबर को वह जेल से बाहर आ सके।

पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने रविवार को इस मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी किया है। कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने 1,000 से अधिक वीडियो क्लिप का एनालसिस कर 10 मिनट का एक वीडियो तैयार किया है। यह 4 दिसंबर की घटना का मिनट-टू-मिनट है।

विधानसभा में सीएम ने दिया था बयान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में भगदड़ की घटना को लेकर अल्लू अर्जुन की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने बिना पुलिस की अनुमति के थिएटर का दौरा किया। भगदड़ के बावजूद 'रोड शो' का आयोजन किया। हालांकि, अल्लू अर्जुन ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपों को झूठा करार दिया था और कहा था कि उनका चरित्र हनन करने का प्रयास किया जा रहा है। वह इस घटना से बेहद आहत हैं।

क्या पुलिस रद्द कराएगी जमानत?

पुलिस ने अल्लू अर्जुन को नया नोटिस ऐसे समय पर भेजा है जब यह खबरें आ रही हैं कि वे हाईकोर्ट में उनकी अंतरिम जमानत रद्द कराने की याचिका दाखिल कर सकते हैं। उधर, समन मिलने के बाद अल्लू अर्जुन की लीगल टीम सक्रिय हो गई है। लीगल टीम उनके घर पहुंचकर सभी पहलुओं पर चर्चा कर रही है। फिल्म अभिनेता की लीगल टीम हाईकोर्ट में भी पेश हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

पुष्पा 2 प्रीमियर: अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, फेंके टमाटर, गमलों को तोड़ा