सार

Rajeev Khandelwal On Pakistani Actors.राजीव खंडेलवाल वेब सीरीज शोटाइम में नजर आ रहे हैं, जिसे पसंद किया जा रहा है। इसी बीच राजीव ने इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने को लेकर रिएक्ट किया। उन्होंने जमकर भड़ास निकाली और नेताओं पर निशाना साधा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही वेब सीरीज शोटाइम को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज में इमरान हाशमी-श्रिया सरन के साथ राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) भी हैं, जो अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, राजीव ने इंडिया में बैन पाकिस्तानी कलाकारों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कलाकारों के साथ हो रहे भेदभाव पर जमकर भड़ास निकाली और राजनेताओं पर निशाना साधा। उनका तो यह तक कहना कि पाकिस्तानी सरकार कलाकारों को कोई एजेंट बनाकर हिन्दुस्तान नहीं भेज रही है।

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर क्या बोले राजीव खंडेलवाल

बॉलीवु़ड बबल को दिए एक इंटरव्यू में राजीव खंडेलवाल से जब देश में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन को लेकर सवाल पूछा गया तो वे उखड़े नजर आए। उन्होंने कहा- ये बहुत गलत तरीका है। किसी भी कलाकार के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। इन सबके पीछे राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं है। उन्होंने राजनेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- कलाकारों पर बैन लगाना का हक राजनताओं को किसने दिया। कौन होते है वो ऐसे करने वाले। उन्होंने कहा राजनीति की वजह से ही वापसी प्यार नहीं बढ़ पा रहा है। जब भी अमन की बात आती है राजनीतिक पार्टी के लोग इसमें हिंदु-मुस्लिम वाला एंगल ले आते हैं। कम से कम कलाकारों के साथ तो ऐसा नहीं होना चाहिए। आपको बता दें कि 2016 में जब उरी में हमला हुआ था तभी से पाकिस्तानी कलाकारों पर इंडिया में बैन लगा दिया गया था।

राजीव खंडेलवाल का वर्कफ्रंट

बात राजीव खंडेलवाल के वर्कफ्रंट की करें तो वे टीवी, फिल्म और वेब सीरीज सभी जगह छाए हुए हैं। राजीव वे अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। उन्होंने 2002 में टीवी शो क्या हादसा क्या हकीकत से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इस शो में उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था। इसी साल उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स का रोमांटिक शो कहीं तो होगा ऑफर हुआ। इस शो ने उन्हें रातोंरात फेमस कर दिया। वे घर-घर में फेमस हो गए थे। इसके अलावा उन्होंने टाइम बम 9/11, डील या न डील, साईआडी जैसे शोज में भी काम किया। उन्होंने 2008 में फिल्मों में डेब्यू किया। उनकी डेब्यू फिल्म थी आमिर। इसके अलावा उन्होंने शैतान, टेबल नंबर 21, फीवर, प्रणाम, अतीत, सलाम वेंकी, ब्लडी डैडी जैसी फिल्मों में काम किया। वे वेब सीरीज में भी लगातार काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

उतरन की इच्छा के जबरदस्त किलर लुक, वेकेशन से शेयर की ऐसी-ऐसी PHOTOS

किस एक्टर को मारने चाकू लेकर उसके घर पहुंच गए थे संजय दत्त और क्यों?