पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का मोहाली में एक्सीडेंट के बाद इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर उनकी झूठी मौत की अफवाहों पर कंवर सिंह ग्रेवाल ने फैन से अपील की कि 'RIP' पोस्ट न करें और उनके लिए दुआ करें। अमृत मान ने भी प्रार्थना की अपील की।
Rajvir Jawanda Accident: कंवर सिंह ग्रेवाल ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे झूठी मौत की खबर न फैलाएं और 'RIP' न लिखें । पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया और उनका मोहाली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर राजवीर के हेल्थ अपडेट दी और लोगों से अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया पर 'RIP' लिखकर झूठी मौत की खबर न फैलाएँ।
राजवीर जवंदा के साथ हुई गंभीर दुर्घटना
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया और वह फिलहाल मोहाली के एक अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उनकी हालत गंभीर है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके निधन की भी खबरें वायरल की जा रही हैं। इसके बाद कंवर सिंह ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर राजवीर के हेल्थ अपडेट देते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वे सोशल मीडिया पर 'RIP' लिखकर झूठी मौत की खबरें न फैलाएं।
ये भी पढ़ें-
Bobby Deol और अभय का मुर्गावतार? सनी देओल के ट्विस्ट ने लगाई आग, देखें वीडियो
कंवर सिंह ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर की रिक्वेस्ट
वीडियो में, कंवर ने बताया कि वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में हैं, जहां राजवीर का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह कुछ लोगों को 'RIP' लिखे पोस्ट शेयर करते हुए देख रहे हैं, जो निराशाजनक है। कंवर ने कहा कि राजवीर अपनी ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से अनुरोध किया कि किसी के दुख का मज़ाक न उड़ाएँ। उन्होंने सभी से राजवीर के लिए प्रार्थना करने को कहा है।
एक दूसरे पंजाबी सिंर अमृत मान ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "आओ सारे अरदास करें अकाल पुरख वाहेगुरु अग्गे के साडा भरा राजवीर जवंधा जल्दी ठीक होके अपने परिवार विच आ जावे... (आइए हम सभी अकाल पुरख वाहेगुरु से प्रार्थना करें कि हमारा भाई राजवीर जवंधा जल्द ही ठीक हो जाए और अपने परिवार में वापस आ जाए)।"
ये भी पढ़ें-
रणबीर कपूर की 10 रिजेक्ट फिल्मों में काम कर चमके 5 हीरो, 6 ने बनाया रणवीर सिंह को स्टार
