सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर गलत वजहों से चर्चा में हैं। दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस के नाम समन जारी किया था। मामला 500 करोड़ रुपए के ऐप बेस्ड घोटाले का है। दिल्ली पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। ख़बरों की मानें तो रिया चक्रवर्ती समेत कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसे ऐप का प्रमोशन किया है, जिसने अपने यूजर्स के साथ धोखाधड़ी की है। रिया चक्रवर्ती के अलावा इन सेलेब्स की लिस्ट में यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह का नाम भी शामिल है।
किस ऐप घोटाले में फंसी रिया चक्रवर्ती?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, कॉमेडियन भारती सिंह और यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई अन्य सेलेब्स के साथ रिया चक्रवर्ती को भी HiBox मोबाइल ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। पुलिस ने यह कदम तब उठाया, जब उन्हें कई लोगों की शिकायतें मिलीं, जिनमें दावा किया गया कि उन्होंने जिस ऐप में अपना पैसा लगाया था, उसके जरिए उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। लोगों ने यह दावा भी किया कि उन्होंने अपने पसंदीदा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के प्रमोशनल वीडियो देखने के बाद इस ऐप में पैसे लगाए थे।
मोबाइल ऐप ने दिया था गारंटीड रिटर्न का वादा
एक अन्य वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस (IFSO) हेमंत तिवारी ने अपने एक बयान में कहा, "HiBOX एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो एक सुनियोजित घोटाले का हिस्सा थी, जिसके जरिए आरोपी ने हर दिन 1-5 फीसदी रिटर्न का वादा किया था, जो महीने में 30-50 फीसदी होता है। 30 हज़ार लोगों ने इस ऐप में पैसे लगाए थे।"
ऐप ने यूजर्स को कैसे अपने जाल में फंसाया
यह ऐप इसी साल फ़रवरी में लॉन्च किया गया था, जिसने शुरुआत में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। लेकिन जुलाई में तकनीकी खामियों और कानूनी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिए गए। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत जैसे प्रभावशाली लोगों के नाम कानूनी नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि मामले के मुख्य आरोपी चेन्नई के रहने वाले शिवराम को अरेस्ट कर लिया गया है और उसके चार खातों से 18 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं।
और पढ़ें…
Khel Khel Mein OTT Release Date: जानिए कब और कहां देखें अक्षय कुमार की फिल्म?
कौन हैं एक्टर सलिल अंकोला, जिनकी मां की गला रेत कर हत्या हुई?