सार

ICC Cricket World Cup 2023. रविवार का दिन खास होने वाला है। दरअसल, आज अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल होगा, जिसे खासतौर पर सैमी होस्ट करेंगे। उन्होंने अपने एक्सपीरिंयस भी शेयर किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का रविवार को फिनाले होने जा रहा है। फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल की मेजबानी सैमी करेंगे, जिन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्टेडियन में वायरल हुए वंदे मातरम गाने के बारे में भी बात की। आपको बता दें कि सैमी इससे पहले भी कई क्रिकेट वर्ल्ड की मेजबानी कर चुके हैं।

सैमी ने बढ़ाया सबका हौसला

सैमी वो शख्स है जो क्रिकेट वर्ल्डकप की मेजबानी कर रहे हैं। उनकी आवाज हर मैच के दौरान स्टेडियम में गूंजती है। आपको बता दें कि सेमीफाइनल के दौरान स्टेडियम में मौजूद लोग एआर रहमान के आइकॉनिक गाने वंदे मातरम को गाने लगे थे। सैमी ने इस पल को और खास बनाने के लिए सभी से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने को कहा था। इसके बारे में बात करते हुए सैमी ने कहा कि यह पल बहुत ही खास था। उन्होंने कहा कि पूरा मौहाल देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं। उन्हें लगता है कि ये इंडियन टीम के लिए लकी चार्म बना।

सैमी ने की मेजबानी पर बात

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 फाइनल की मेजबानी के बारे में बात करते हुए सैमी कहते हैं- "फाइनल की मेजबानी करना एक बड़ा सौभाग्य है। मेरा मतलब है कि इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता। भारत फाइनल खेल रहा है, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। इस शानदार मैच का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।" उन्होंने बताया- इस वर्ल्डकप में बहुत मजा आया। ये उनका तीसरा आईसीसी इवेंट है, लेकिन इस बार खास है क्योंकि ये इंडिया में हो रहा है। उन्हों ने बताया कि इससे पहले वह 2 टी20 वर्ल्डकप होस्ट कर चुके हैं एक 2016 और एक 2021 में।

13 साल से स्पोर्ट्स से जुड़े हैं सैमी

सैमी स्पोर्ट्स के लिए नए है, वे पिछले 13 सालों से इस फील्ड से जुड़े हैं। उन्होंने आईपीएल, आईपीएल फाइनल, फीफी यू 17 वुमन वर्ल्डकप , हॉकी वर्ल्डकप, प्रो कबड्डी, आईएसएल और इंडियन क्रिकेट मैच्स की मेजबानी की है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 को होस्ट करने को लेकर सैमी ने कहा-फाइनल्स को होस्ट अपने आप में खास होता है। इस बार इंडिया फाइनल खेल रही है तो ये और खास पल बन गया है।

ये भी पढ़ें...

World Cup 2023 : भारत- ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में लगेगा म्यूजिक का तड़का, ये आर्टिस्ट करेंगे परफॉर्म