- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अंदर से ऐसा दिखता है ईशा अंबानी का वो 500 करोड़ का घर, जिसकी मालकिन है यह एक्ट्रेस
अंदर से ऐसा दिखता है ईशा अंबानी का वो 500 करोड़ का घर, जिसकी मालकिन है यह एक्ट्रेस
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने लॉस एंजेलिस में ईशा अंबानी से घर खरीदा था। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जेनिफर और बेन ने कथित तौर पर इसे $61 मिलियन यानी 500 करोड़ से अधिक में खरीदा था। ऐसे में आइए देखते हैं इस खूबसूरत घर की फोटोज..
| Published : Apr 03 2024, 03:11 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जेनिफर लोपेज का यह घर बेहद खूबसूरत है। बेवर्ली हिल्स के ठीक बीच में मौजूद ये आलीशान बंगला 38,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
जेनिफर लोपेज काे इस घर में 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, एक इनडोर पिकलबॉल कोर्ट, एक जिम, एक सैलून और स्पा है।
इसमें एक 155 फीट लंबा इनग्राउंड इन्फिनिटी पूल है। खास बात तो यह है कि इसमें एक आउटडोर किचन और कई हरे-भरे लॉन हैं, जो इस घर को और ज्यादा खूबसूरत बनाता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा अंबानी ने अपनी प्रेग्नेंसी का ज्यादातर समय लॉस एंजेलिस की इसी आलीशान बंगले में बिताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर लोपेज अरबों रुपयों की संपत्ति की मालकिन हैं। जेनिफर के पास करीब 3332 करोड़ रुपये की संपत्ति है।