सार

Shahrukh Khan-Karan Johar Together Again. शाहरुख खान और करन जौहर एक बार फिर साथ आ रहे हैं, लेकिन इस बार यह किसी फिल्म के लिए नहीं है। वे करन जौहर के चैट शो के शुरुआती एपिसोड में एक साथ नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी मानते है कि जब भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और करन जौहर (Karan Johar) एक साथ आए हैं, उन्होंने स्क्रीन पर इतिहास रचा है, चाहे वह कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और माई नेम इज खान जैसी फिल्में हो। अब चर्चा है कि ये दोनों एक बार फिर साथ आ रहे हैं। हालांकि, इस बार दोनों किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि करन के पॉपुलर चैट शो के लिए है। कहा जा रहा है कि उनके साथ SRK के बेटे आर्यन खान भी शामिल होंगे, जो अपनी वेब सीरीज स्टारडम के साथ फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं।

करन जौहर के शो में गेस्ट होंगे शाहरुख खान

खबरों की मानें तो शाहरुख खान, करन जौहर के चैट शो के नए सीजन के पहले गेस्ट बनने जा रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में, करन से एक फैन ने पूछा था कि क्या वह शाहरुख के साथ एक फिल्म कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया था, "मुझसे कोई रहस्य न पूछें, मैं आपसे कोई झूठ नहीं बोलूंगा। यह पिता के साथ आर्यन खान की पहली टेलीविजन अपीरियंस होगी।" बता दें कि एपिसोड की शूटिंग अभी बाकी है और शो कब प्रसारित होगा, इसकी भी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

जवान को लेकर सुर्खियों में शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म जवान का टीजर सोमवार को रिलीज किया गया। टीजर के साथ ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। बता दें कि जवान का टीजर काफी धमाकेदार रहा और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। टीजर में हर वो मसाला था, जिसे फैन्स देखना चाहते हैं। गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। 220 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में स्टारकास्ट की भरमार है। इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, रिद्दी डोंगरा, सुनील ग्रोवर लीड रोल में है। दीपिका पाजुकोण और संजय दत्त फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

Jawan का आधा बजट शाहरुख खान की जेब में, इन स्टार्स को मिली इतनी Fees

1 घमंड ने चकनाचूर किया करियर,अब ये काम कर रहा संजय दत्त के घर का दामाद

क्यों FLOP प्रभास को मिली सालार के लिए मोटी रकम, क्या है मेकर्स का गेम

Ramayan की सीता का घर नहीं किसी महल से कम, 10 Inside Photos