सार

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने दिल्ली में 37 करोड़ रुपए कीमत का एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वही बिल्डिंग है जहाँ शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ रहते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन अब दिल्ली की एक बिल्डिंग में 2 फ्लोर के मालिक बन गए हैं, जिसकी कीमत 37 करोड़ रुपए हैं। बताया जा रहा है कि यह साउथ दिल्ली की वही बिल्डिंग है जहां शाहरुख कभी पत्नी गौरी खान के साथ रहते थे। इतना ही नहीं इसी बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के मालिक पहले से ही शााहरुख और उनकी पत्नी हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मई 2024 में रजिस्टरी की गई है और आर्यन ने स्टांप ड्यूटी के रूप में 2.64 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। बुटीक रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म वेल्थवाइजरी कैपिटल के फाउंडर प्रदीप प्रजापति का कहना है कि दिल्ली में बॉलीवुड स्टार्स प्रॉपर्टीज खरीदने और बेचने का काम काफी कर रहे हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली में गुलमोहर पार्क की प्रॉपर्टी लगभग 23 करोड़ में बेची थी।

गौरी खान ने डिजाइन किया बेटे का घर

रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन ने जिस बिल्डिंग में 2 फ्लोर खरीदे हैं, उसे गौरी ने डिजाइन किया है। वैसे, शाहरुख के पास पंचशील पार्क में 27,000 स्क्वेयर फीट का एक हेरिटेज विला है, जिसे उन्होंने 2001 में करीब 13 करोड़ रुपए में खरीदा था। आपको बता दें कि आर्यन पिता की तरह एक्टर नहीं पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं। आर्यन 2023 से एक स्ट्रीमिंग सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका टेंटेटिव नाम स्टामडम है। उनकी ये सीरीज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर बेस्ड है। इस सीरीज को रेड चिली एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जा रहा है।

आर्यन खान ने किया पापा की फिल्म में काम

वैसे, 26 साल के आर्यन ने पापा शाहरुख खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। उन्होंने द इनक्रेडिबल्स (2004) के हिंदी डब में अपनी आवाज दी थी। उन्होंने पिता के साथ मिलकर द लायन किंग (2019) के हिंदी डब में सिम्बा को आवाज दी थी। आर्यन के बिजनेस की बात करें तो उन्होंने 2022 में अपने पार्टनर बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ स्लैब वेंचर्स कंपनी लॉन्च की,जिसके तहत उन्होंने डीयावोल नाम से एक लग्जरी कलेक्टिव ब्रांड शुरू किया। लिकर बनाने वाली कंपनी Anheuser-Busch InBev के साथ मिलकर वोदका का एक प्रीमियम ब्रांड भी लॉन्च किया, जिसका नाम Dyavol Vodka है।

आर्यन खान का एजुकेशन

बात आर्यन खान के एजुकेशन की करें तो उन्होंने स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने केंट के सेवनओक्स स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री के हासिल की।

ये भी पढ़ें...

उतरन की इच्छा के जबरदस्त किलर लुक, वेकेशन से शेयर की ऐसी-ऐसी PHOTOS

किस एक्टर को मारने चाकू लेकर उसके घर पहुंच गए थे संजय दत्त और क्यों?