- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने खोले चौंकाने वाले राज, पापा को लेकर जो कहा सुनकर हर कोई हैरान
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने खोले चौंकाने वाले राज, पापा को लेकर जो कहा सुनकर हर कोई हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता ने फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों की मदद की लेकिन किसी ने उनके बेटे की मदद नहीं की। उन्होंने अपनी बहन सोनाक्षी सिन्हा के बारे में भी बात की और कहा कि वो उसपर भी नजर रखते हैं कि वह किसके साथ रहती है।
इंटरव्यू के दौरान लव सिन्हा ने कहा, ''मेरे पिता फेक लोगों को आसानी से पहचान लेते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि यह उनकी अच्छाई या नहीं, क्योंकि सही-गलत की पहचान के बावजूद वह लोगों की मदद करते हैं।"
लव सिन्हा अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- "ऐसे कई बड़े लोग हैं जिनकी पापा ने मदद की है, जो मुझे काम दे सकते थे लेकिन...परिवार का करीबी मुझे मौका दे सकता था, उन्होंने एक वर्कशॉप में मेरी एक्टिंग देखी थी और टीचर से बात भी की थी, लेकिन मुझे काम नहीं दिया।"
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे ने कहा- "मेरी एक्टिंग को लेकर वर्कशॉप की, लेकिन मुझे मौका नहीं दिया। मैं इसे पर्सनली नहीं लेता लेकिन, ऐसे कई एक्टर हैं जिन्होंने फ्लॉप फिल्में दीं और उन्हें कई मौके मिले, पर मुझे कभी दूसरा मौका नहीं मिला।"
बहन सोनाक्षी सिन्हा के बारे में बात करते हुए लव सिन्हा ने कहा -वो अक्सर यह पहचानने में गलती करती है कि कौन नकली है और कौन असली। वह उनकी निजी जिंदगी पर कमेंट करना पसंद नहीं करते लेकिन एक भाई होने के नाते वह ये सुनिश्चित करते हैं कि वह सही लोगों के साथ रहें।
लव सिन्हा ने कहा- "मैं सोनाक्षी के निजी मामलों में दखल नहीं देता, लेकिन एक भाई के रूप में, मैं चिंतित रहता हूं क्योंकि हर कोई खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश करता है। एक भाई के रूप में, मैं हर किसी की जांच करना अपना फर्ज समझता हूं। मैं सिर्फ अपनी बात रखता हूं, ये अलग बात है कि वो मेरी बात नहीं सुनती।"
ये भी पढ़ें...
15 अगस्त को 75 लाख लोगों ने देखी मूवीज, कमाई में गदर 2 ने पछाड़ा सबको
सबसे तेज 200 Cr कमाने वाली फिल्म बनी गदर 2, TOP लिस्ट में इन सबसे आगे
800 Cr का 150 कमरों वाला सैफ अली खान का पटौदी पैलेस दिखता है ऐसा