- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कौन है Miss Diva Universe 2023 जीतने वाली श्वेता शारदा, देखें Top Photos
कौन है Miss Diva Universe 2023 जीतने वाली श्वेता शारदा, देखें Top Photos
Miss Diva Universe 2023: ब्यूटी कांटेस्ट मिस दिवा यूनिवर्स 2023 के विजेता की घोषणा कर दी गई है। चंड़ीगढ़ की श्वेता शारदा को मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का विनर घोषित किया गया है।

मुंबई में आयोजित इवेंट में श्वेता के नाम का ऐलान किया गया। 22 साल की श्वेता मूलत: चंड़ीगढ़ की रहने वाली है लेकिन 16 साल की उम्र में सपनों की नगरी मुंबई में अपनी पहचान बनाने पहुंच गई थीं।
श्वेता शारदा एक डांसर और मॉडल हैं। इस इवेंट में जीत के बाद वह नवम्बर में होने वाले 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
एल सल्वाडोर में इस साल नवम्बर महीना में मिस यूनिवर्स का आयोजन किया गया है।
श्वेता शारदा, डांस इंडिया डांस, डांस दीवाने और झलक दिखला जा, जैसे डांस शो में अपने शो कर चुकी हैं।
कर्नाटक की तृषा शेट्टी, मिस दिवा 2023 की रनर अप रहीं। सोनल कुकरेजा, मिस दिवा सुप्रानेशनल 2023 की टाइटल से नवाजी गईं।
लिवा मिस दिवा 2023 जूरी
इस साल लिवा मिस दिवा 2023 जूरी में अभिषेक शर्मा (फैशन डिजाइनर), निकिता महिसालकर (फैशन डिजाइनर), जतिन कंपानी (फोटोग्राफर), हरनाज कौर संधू (मिस यूनिवर्स 2021), श्रीनिधि शेट्टी (एक्ट्रेस और मिस सुपरनैशनल 2016), प्रतीक गांधी (एक्टर), संगीता बिजलानी (एक्ट्रेस) शामिल थे।
यह भी पढ़ें:
PHOTOS: साउथ स्टार यश के घर हुई वरमहालक्ष्मी पूजा, ट्रेडिशनल लुक में दिखा पूरा परिवार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।