- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Sonnalli Seygall Wedding Reception: राय लक्ष्मी ने लूटी महफिल, पत्नी संग दिखे राजकुमार राव, PHOTOS
Sonnalli Seygall Wedding Reception: राय लक्ष्मी ने लूटी महफिल, पत्नी संग दिखे राजकुमार राव, PHOTOS
Sonnalli Seygall Wedding Reception: फिल्म प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस सोनाली सहगल हाल ही में शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम व्बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से मुंबई में शादी। बीती रात कपल ने वेडिंग रिसेप्शन दिया, जिसकी फोटोज सामने आई हैं।

बीती रात मुंबई में सोनाली सहगल और आशीष सजनानी ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिया। इस मौके जहां साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने अपनी अदाओं और स्टाइल महफिल लूटी वहीं, राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए।
सोनाली सहगल अपने रिसेप्शन में सिल्वर कलर का लहंगा और मैचिंग ज्वैलरी कैरी किए नजर आईं। उन्होंने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए।
सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में शमा सिकंदर इस मौके पर अपने विदेशी पति के साथ नजर आई। शमा ने डार्क गोल्डन कलर का लहंगा कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
करण वी ग्रोवर पत्नी पॉपी जब्बाल के साथ सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए। इस मौके पर कपल ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।
सोनाली सहगल और आशीष सजनानी के वेडिंग रिसेप्शन में सुमोना चक्रवर्ती और अनुष्का रंजन भी स्पॉट हुए। दोनों ही डार्क कलर के आउटफिट में नजर आईं।
टीवी सीरियल अनुपमा में लीड रोल प्ले कर रहे सुंधाशु पांडे भी त्नी के साथ सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए।
सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्म आदिपुरुष में लक्ष्मण का रोल प्ले कर रहे सनी सिंह भी नजर आए। वहीं, दिव्या अग्रवाल अपने मंगेतर के साथ स्पॉट हुईं।
टीवी एक्टर रवि दुबे भी सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। वहीं, आदित्य शील पत्नी अनुष्का रंजन संग दिखाई दिए।
सोनाली सहगल और आशीष सजनानी के वेडिंग रिसेप्शन में वरुण शर्मा और नुसरत भरूचा भी स्पॉट हुए।
ये भी पढ़ें...
अमीषा पटेल 47 की उम्र में भी दिखतीं हैं कातिलाना, गवाह हैं 10 PHOTOS
फैशनेबल बनना है तो 38 साल की सोनम कपूर की इन 10 PHOTOS से लें TIPS
Adipurush: खतरे में प्रभास की फिल्म, डिस्ट्रीब्यूटर्स ने पीछे खींचे हाथ, इस जगह नहीं मिल रहे खरीदार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।