The Conjuring Last Rites ने 4 दिन में दुनियाभर में रिकॉर्ड 1650 करोड़ रुपए कमाए हैं। भारत में फिल्म का कलेक्शन 55.65 करोड़ तक पहुंच गया, जिसमें चौथे दिन 5.15 करोड़ की कमाई रही। यह 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बन गई। 

The Conjuring Last Rites Collection: 4 दिन पहले यानी 5 सितम्बर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 6 पॉपुलर फ़िल्में रिलीज हुईं। इनमें से एक फिल्म ऐसी है, जिसने दुनियाभर में 1650 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है और बाकी 5 फिल्मों को बहुत बड़े मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ वर्ल्डवाइड ही नहीं, भारत में भी इस फिल्म ने बाकी पांच फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया है। हम बात कर रहे हैं 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' की, जो हॉलीवुड फिल्म है। इसके साथ 5 पॉपुलर इंडियन फ़िल्में बॉलीवुड की ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ और साउथ की तीन फ़िल्में ‘मद्रासी’, ‘लिटिल हार्ट्स’ और ‘घाटी’ रिलीज हुई हैं।

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने अब तक कितनी कमाई की?

'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' हॉलीवुड की सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जो 2013 में शुरू हुई अमेरिकी हॉरर फ्रेंचाइजी द कॉन्ज्यूरिंग यूनिवर्स की फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी की 8 फ़िल्में (द कॉन्ज्यूरिंग, ऐनाबेले, द कॉन्ज्यूरिंग 2, ऐनाबेले : क्रिएशन, द नन, ऐनाबेले कम्स होम, द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट और द नन 2) पहले आ चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया और अब इसकी 9वीं फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' भी ऑडियंस का दिल जीत रही है। माइकल चाव्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआती चार दिन में दुनियाभर 1650 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। भारत में इस फिल्म की कमाई 55.65 करोड़ रुपए हो गई है।

इसे भी पढ़ें : The Bengal Files की कमाई पहले सोमवार ही धड़ाम, जानिए बजट और अब तक कितनी हुई रिकवरी?

भारत में 'द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स' ने चौथे दिन कितनी कमाई की?

भारत में 'द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स' का चौथे दिन का कलेक्शन लगभग 5.15 करोड़ रुपए रहा, जो तीसरे दिन (रविवार) के मुकाबले 66.77 फीसदी कम है। रविवार को फिल्म का भारत में कलेक्शन लगभग 15.5 करोड़ रुपए रहा था। 

भारत में 'द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स' का वर्जन वाइज कलेक्शन

वर्जनभारत में कमाई
द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स इंग्लिश31.05 करोड़ रुपए
द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स हिंदी21.3 करोड़ रुपए
द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स तमिल2.35 करोड़ रुपए
द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स तेलुगु0.95 करोड़ रुपए
भारत में कुल कमाई 55.65 करोड़ रुपए

‘द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स’ और बाकी 5 फिल्मों की कमाई

नं. फिल्मभारत में कमाईवर्ल्डवाइड कमाई
1द कॉन्ज्यूरिंग : लास्ट राइट्स (हॉलीवुड)55.65 करोड़ रुपए1650 करोड़ रुपए
2मद्रासी (तमिल)40.75 करोड़ रुपए63 करोड़ रुपए
3बागी 4 (हिंदी)35.5 करोड़ रुपए42.5 करोड़ रुपए
4लिटिल हार्ट्स (तेलुगु)9.5 करोड़ रुपए12 करोड़ रुपए
5द बंगाल फाइल्स (हिंदी)7.7 करोड़ रुपए9.5 करोड़ रुपए
6घाटी (तेलुगु-तमिल)5.54-