सार

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यसभा में उस वक्त ठहाका मरकर हंस पड़े, जब राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान जया बच्चन ने अपनी स्पीच शुरू की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल रवैये के कारण चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार वे अपने मजाकिया लहजे की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे राज्यसभा में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से बात करती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में जया ने ऐसा कुछ बोल दिया, जिसके बाद धनखड़ हंसी नहीं रोक पाए। इतना ही नहीं, जया और धनखड़ के बीच मजाकिया लहजे में बातचीत भी देखी जा रही है।

जया बच्चन की किस बात पर आई उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हंसी

दरअसल, वायरल वीडियो 2 अगस्त का है। जया बच्चन अपनी बात रखने के लिए राज्यसभा में खड़ी हुई थीं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अपना परिचय कराया और कहा, "सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं..." जया की बात पूरी होती, इससे पहले ही जगदीप धनखड़ ठहाका मारकर हंस पड़े। सिर्फ धनखड़ ही नहीं, पूरा सदन जया की बात पर हंसा। यहां तक कि खुद जया बच्चन भी खुद को हंसने से नहीं रोक सकीं। सदन में थोड़ी शांति होने के बाद जया ने पूछा, "आपको आज लंच ब्रेक मिला....नहीं मिला। तभी आप बार-बार जयराम (रमेश) जी का नाम ले रहे हैं। उनका नाम लिए बगैर आपका खाना हजम ही नहीं होता।" जवाब में जगदीप धनखड़ ने कहा, "एक चीज़ बताऊं...मैंने लंच रिसेस में लंच नहीं किया। पर उसके बाद मैंने लंच जयराम जी के साथ लिया।" धनखड़ की बात सुन पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

 

 

जया बच्चन का पूरा नाम सुनने के बाद जगदीप धनखड़ क्यों हंसे?

दरअसल, हाल ही में जया बच्चन ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर क्यों पुकारा जाता है। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था, क्योंकि खुद जया ने अपने नॉमिनेशन लेटर में अपने आपको इस नाम से रजिस्टर कराया है। ऐसे में जब 2 अगस्त को राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान जया ने खुद को जया अमिताभ बच्चन कहकर इंट्रोड्यूस कराया तो जगदीप धनखड़ को उनका विवाद याद आ गया और वे हंसी नहीं रोक सके। बता दें कि जया बच्चन 2004 से लगातार समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं।

और पढ़ें…

Son Of Sardaar 2 में नज़र आएंगे 11 स्टार्स, जानिए अजय देवगन के अलावा कौन-कौन?

835 करोड़ की 'रामायण' में कौन क्या बना? यह रही पूरी स्टार कास्ट!