कौन कह रहा अक्षय कुमार की भूल भुलैया की नकल है प्रभास की फिल्म द राजा साब?
सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब रिलीज हो गई हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इसी बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि ये मूवी अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया की कॉपी हैं।

प्रभास की फिल्म द राजा साब
साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म द राजा साब रिलीज के साथ चर्चा में आ गई हैं। इसी बीच फिल्म की तुलना अक्षय कुमार की भूल भुलैया से हो रही है। बता दें कि दोनों ही मूवीज साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर हैं। फिल्म देखने के बाद लोगों का मानना है कि प्रभास की फिल्म में काफी कुछ भूल भुलैया जैसा है।
क्या बोले द राजा साब के मेकर्स
अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया से तुलने होने पर द राजा साब के मेकर्स ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दर्शकों को जैसा लग रहा है हकीकत में वैसा नहीं है। दोनों ही कहानियां अलग-अलग है। द राजा साब किसी फिल्म की कॉपी नहीं है।
ये भी पढ़ें... The Raja Saab के 6 स्टार्स में सबसे ज्यादा अमीर प्रभास या संजय दत्त नहीं तो फिर कौन?
द राजा साब के प्रोड्यूसर का खुलासा
द राजा साब के प्रोड्यूसर टीजी विश्वा प्रसाद ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि लोग भूल भुलैया और द राजा साब की तुलना कर रहे हैं, वो गलत है। दोनों फिल्मों की बैकस्टोरी अलग है। द राजा साब को फैंटसी वर्ल्ड के हिसाब से डिजाइन किया है।
द राजा साब के बारे में
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो द राजा साब की कहानी एक लालची व्यक्ति की है, जिसकी नजर अपने दादा के पुश्तैनी मकान पर हैं और वो उसे बेचना चाहता है। उसका लालच उसे फंसा देता है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब लीड रोल में हैं।
द राजा साब का कलेक्शन
फिल्म द राजा साब के पहले दिन कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो मूवी ने पहले दिन 19.19 करोड़ का कलेक्शन किया है। आपको बता दें कि फिल्म का गुरुवार को पेड प्रमोशन प्रीमियर रखा गया था, जिससे इसने 9.15 करोड़ कमाए। इस हिसाब से फिल्म ने अभी तक 28.34 करोड़ कमा लिए हैं। हालांकि, ये आंकड़े शाम 5.30 बजे तक के है, इसमें और इजाफा होने की गुंजाइश हैं।
ये भी पढ़ें... Prabhas की 5 बॉक्स ऑफिस फोड़ने वाली फिल्में, कमाए इतने बन जाए धुरंधर जैसी 30 मूवी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।