एआर रहमान की कथित ‘सांप्रदायिक’ टिप्पणी पर विवाद के बीच सिंगर मिथुन उनके समर्थन में आए। मिथुन ने कहा कि रहमान का भारतीय संगीत में योगदान अभूतपूर्व है और तीन दशक से ज्यादा के करियर के बाद उन्हें अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है।
Mithoon supports AR Rahman: मिथुन ने म्यूजिक इंडस्ट्री में पावर डायनामिक्स के बारे में ए आर रहमान के हाल कमेंट पर हो रहे विरोध के बीच ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर का सपोर्ट किया है।हालांकि आलोचना के बाद, एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज के ज़रिए सफाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को गलत समझा गया और उनका इरादा कभी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
वहीं इस मुद्दे पर बहस रुकी नहीं है, अब सिंगर और म्यूजिशियन मिथुन ने रहमान के अपने विचार एक्सप्रेस करने के राइट्स का बचाव किया है। उन्होंने रहमान के भारतीय संगीत में immense योगदान को अभूतपूर्व बताया है।
मिड-डे के साथ बातचीत में, मिथुन ने रहमान के प्रति अपनी admiration और इंडस्ट्री पर उनके इम्पेक्ट के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं रहमान सर को देखकर बड़ा हुआ हूं। वह ऐसे इंसान थे जिन्होंने हर textbook नियम को दरकिनार कर दिया, फिर भी हमारी इंडस्ट्री में एक powerful प्रभाव डाला।”
मिथुन ने आगे कहा कि इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज़्यादा समय बिताने के बाद, रहमान ने अपनी राय रखने का अधिकार हासिल कर लिया है, और यह बात देश का उनके काम के प्रति लगातार प्यार खुद ही साबित करता है।
जब इंडस्ट्री में कथित पावर शिफ्ट के बारे में पूछा गया, तो मिथुन ने कहा कि उन्होंने पर्सनली ऐसी हालातों का एक्सपीरिएंस नहीं किया है, लेकिन माना कि ऐसे ही हालात सभी प्रोफेशन में होते हैं। उन्होंने कहा, "यह हर फील्ड में होता होगा। आखिरकार, हमारा काम अपनी कला से ऑडियंस को जोड़ना है।"
रहमान ने क्या कहा?
BBC एशियन नेटवर्क के इंटरव्यू में कहा था, “जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, उनके पास अब चीज़ों का फैसला करने की पावर है, और यह शायद कम्युनल बात भी हो सकती है, लेकिन मेरे सामने नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे फैसले अक्सर उन तक इनडायरेक्टली पहुंचते हैं, जिन्हें उन्होंने “चाइनीज़ विस्पर्स” बताया। एआर रहमान ने जिस तरह से इंडस्ट्री में धर्म के हिसाब से काम मिलने की बात कही, इसपर बखेड़ा खड़ा हो गया। दर्जनों लोगों ने इस पर रिएक्ट किया।


