मुंबई. 36 साल पहले आज (2 दिसंबर) ही के दिन फिल्म कुली रिलीज हुई थी। जब भी इस फिल्म का नाम जहन में आता है तुरंत अमिताभ बच्चन के साथ हुए उस दर्दनाक हादसे की याद आ जाती है। अमिताभ 26 जुलाई 1982 को बेंगलुरु में 'कुली' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यह एक फाइट सीन था। एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर को अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल के ऊपर गिरना था। सीन अमिताभ के बॉडी डबल के साथ शूट करने का सजेशन दिया गया था। बिग बी सीन में रियलिटी चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद ही सीन करने का फैसला किया। डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही शूटिंग शुरू हुई। शॉट ओके हुआ और लोग तालियां बजा उठे। अमिताभ के चेहरे पर भी मुस्कराहट थी। लेकिन तभी उन्हें पेट में हल्का दर्द हुआ। दरअसल, टेबल का एक कोना उनके पेट में चुभ गया था। कुली की शूटिंग के दौरान लगी यह चोट, शुरू में मामूली। लेकिन दो दिन बाद इतनी घातक निकली जो उन्हें आज तक दर्द देती है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमीट किया गया था। एक वक्त तो उनकी हालत देखकर डॉक्टरों ने भी उन्हें डेड कह दिया था। लेकिन पत्नी जया ने किसी भी पल उम्मीद नहीं छोड़ी थी।