सार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने फिल्ममेकर रहे दिवंगत के. विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) का निधन हो गया है। उन्होंने बीते रविवार को हैदराबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। 

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने फिल्ममेकर रहे दिवंगत के. विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) का निधन हो गया है। उन्होंने बीते रविवार को हैदराबाद स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। जयलक्ष्मी बढ़ती उम्र की वजह से होने वाली दिक्कतों से जूझ रही थीं। बता दें कि जयलक्ष्मी के निधन से 25 दिन पहले ही उनके पति के विश्वनाथ ने दुनिया को अलविदा कहा था।

फिल्म इंडस्ट्री को लगा गहरा सदमा :

पति की मौत के चंद दिनों बाद ही जयलक्ष्मी के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जयलक्ष्मी के निधन से साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को भी गहरा सदमा लगा है। बता दें कि चिरंजीवी कुछ दिनों पहले ही जयलक्ष्मी का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जयलक्ष्मी को ढाढस भी बंधाया था। चिरंजीवी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी।

विश्वनाथ ने दी एक से बढ़कर एक फिल्में :

बता दें कि के. विश्वनाथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर थे। के विश्वनाथ ने साल 1965 में डायरेक्शन की दुनिया में डेब्यू किया था। उन्होंने एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में बनाईं। इनमें जिनमें स्वाती मुत्यम, श्रीवेनेला, आत्मा गौरवम, शंकरभरनम जैसी फिल्में शामिल हैं। के. विश्वनाथ को फिल्म इंडस्ट्री में उनके बेहतरीन योगदान के लिए कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

3 बच्चों के पिता थे विश्वनाथ :

बता दें कि मशहूर डायरेक्टर के. विश्वनाथ पत्नी जयलक्ष्मी और तीन बच्चों रविंद्रनाथ, नरेंद्रनाथ और पद्मावती के साथ हैदराबाद स्थित अपने घर में रहते थे। उनके परिवार में बेटे-बहू के अलावा 6 पोते-पोतियां भी हैं। हालांकि, के. विश्वनाथ के निधन के 25 दिन बाद ही उनकी पत्नी जयलक्ष्मी के निधन से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

ये भी देखें : 

हॉलीवुड में फिर बजा 'RRR' का डंका, ऑस्कर से पहले इस अवॉर्ड शो की 4 कैटेगरी में बनी विजेता