वो हीरोइन, जिसकी 2025 के 4 माह में आईं 3 मूवी, 3 रिलीज को तैयार!
साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा कृष्णन 42 साल की हो गई हैं। 4 मई 1983 को चेन्नई में पैदा हुईं तृषा की इस साल बीते 4 महीने में तीन फ़िल्में आ चुकी हैं और 3 अभी कतार में हैं। जानिए तृषा की 2025 की फिल्मों के बारे में...

1. आइडेंटिटी (Identity)
यह मलयालम फिल्म है, जिसका निर्देशन अखिल पॉल ने किया है। तृषा के अलावा टोविनो थॉमस और विनय राज ने भी इस फिल्म में अहम् किरदार निभाया है। 2 जनवरी 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी। तकरीबन 12 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट 9.96 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 16.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2.विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi)
यह तमिल फिल्म 6 फरवरी 2025 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। फिल्म ने भारत में नेट 80.35 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस लगभग 135.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अजीत कुमार और तृषा कृष्णन स्टारर इस फिल्म का बजट 175 करोड़ से 200 करोड़ रुपए के बीच बताया जाता है। फिल्म का निर्देशन मगिज़ तिरुमणि ने किया।
3.गुड बैड अग्ली (Good Bad Ugly)
अधिक रविचंद्रन के निर्देशन वाली इस तमिल फिल्म में अजीत कुमार, तृषा कृष्णन और अर्जुन दास की अहम् भूमिका है। 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।फिल्म का निर्माण 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपए के बीच हुआ। फिल्म ने भारत में नेट 153.18 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 246.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
4.ठग लाइफ (Thug Life)
यह अपकमिंग तमिल गैंगस्टर ड्रामा है, जिसके डायरेक्टर मणि रत्नम हैं। फिल्म में कमल हासन, सिलंबरासन और तृष्णा कृष्णन अहम् भूमिका में हैं। 5 जून 2025 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के बजट ला अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन यह मेगा बजट फिल्म बताई जा रही है।
5.विश्वम्भरा (Vishwambhara)
मल्लिडी वशिष्ठ इस अपकमिंग तेलुगु फंताशी ड्रामा के डायरेक्टर हैं। फिल्म में चिरंजीवी, कुणाल कपूर, तृषा कृष्णन और राव रमेश जैसे कलाकार नज़र आएंगे। लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म इसी साल 30 अक्टूबर को रिलीज होगी।
6.सूर्या 45 (Suriya 45)
यह तमिल सुपरस्टार सूर्या की 45वीं फिल्म का वर्किंग टाइटल है। फिल्म का निर्देशन आरजे बालाजी कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या और तृषा कृष्णन के अलावा स्वास्तिका और सुपीत रेड्डी भी अहम् रोल में नज़र आएंगे। फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है, लेकिन अब तक फाइनल तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
तृषा कृष्णन की एक फिल्म, जो डिले हुई
मोहन लाल के साथ तृषा कृष्णन की मलयालम फिल्म 'राम' जनवरी 2020 में अनाउंस हुई थी। लेकिन कुछ दिन की शूटिंग के बाद कोविड-19 के चलते यह डिले हो गई और अब तक इसकी रिलीज को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। जीतू जोसेफ इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

