अभिषेक अम्बरीश कन्नड़ फिल्मों के एक्टर हैं तो वहीं उनकी पत्नी अविवा बिदापा मॉडल हैं। बताया जाता है कि दोनों ने शादी से पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शर्वानंद (Sharwanand) के बाद साउथ इंडियन सिनेमा के एक और अभिनेता ने शादी कर ली है। हम बात कर रहे हैं कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता अभिषेक अम्बरीश (Abhishek Ambareesh) की। उन्होंने मॉडल अविवा बिदापा (Aviva Bidapa) को अपने हमसफ़र बनाया है। अभिषेक और अविवा की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी बंगलुरु में हुई, जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल हुए। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सेलेब्स भी उन्हें बधाई देने पहुंचे थे, जिनमें तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और कन्नड़ फिल्मों के स्टार यश भी शामिल हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी कपल को बधाई देने पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं अभिषेक अम्बरीश की शादी

अभिषेक और अविवा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से किसी में अभिनेता को दुल्हन के गले में मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं तो किसी में रजनीकांत और यश नए नवल कपल को बधाई दे रहे हैं। इन सभी सेलेब्स के अलावा यश की पत्नी राधिका पंडित, अभिनेता किच्चा सुदीप और पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी कोभी इस शादी में शामिल होते देखा जा सकता है।

Scroll to load tweet…

शादी में अभिषेक और अविवा ने क्या पहना

शादी में अभिषेक अम्बरीश जहां कुर्ता और धोती के साथ सनग्लासेस में दिख रहे थे तो वहीं अविवा बिदापा को लाल साड़ी, गोल्डन ज्वैलरी में देखा जा सकता था। उन्होंने अपने बालों पर जूडा बांधा और गजरा लगाया था। उनकी शादी की रस्में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुई थीं, जिसके बाद मेहंदी और फिर शादी की रस्म हुई।

Scroll to load tweet…

अभिषेक और अविवा ने लेंगे समय तक किया डेट

शादी के बंधन में बंधने से पहले अभिषेक अम्बरीश और अविवा बिदापा लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे थे। बता दें कि अविवा पॉपुलर मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी हैं। उनके पिता प्रसाद बिदापा सलेब्रित्य फैशन डिजाइनर हैं। वहीं, अभिषेक अभिनेता अम्बरीश के बेटे हैं। 2019 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। उनकी आने वाली फिल्मों में 'बैड मैनर्स' शामिल है।

और पढ़ें…

भारत की 10 सबसे पॉपुलर वेब सीरीज, रेस में इससे पिछड़ गई 'मिर्जापुर'

छोटी ड्रेस ने भरी भीड़ में बढ़ाई दिशा पाटनी की मुसीबत, VIRAL VIDEO में देखें मौनी रॉय ने कैसे बचाई उनकी इज्ज़त

'शकुनी मामा' समेत महाभारत के 9 पॉपुलर एक्टर, जो अब इस दुनिया में नहीं

TV के 'शकुनी मामा' से असल में नफरत करने लगे थे लोग, गूफी पेंटल ने खुद किया था दिलचस्प खुलासा