- Home
- Entertainment
- South Cinema
- KD The Devil Teaser Launch: संजय दत्त के लुक ने चौंकाया, शिल्पा शेट्टी ने मारे बैक पोज
KD The Devil Teaser Launch: संजय दत्त के लुक ने चौंकाया, शिल्पा शेट्टी ने मारे बैक पोज
KD The Devil Teaser Launch: साउथ फिल्म केडी द डेविल का टीजर गुरुवार को लॉन्च किया गया। मुंबई में टीजर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें फिल्म की लीड स्टारकास्ट मौजूद थी। संजय दत्त का नया लुक देखकर सभी चौंक गए। वहीं, शिल्पा शेट्टी की अदाओं पर सभी फिदा हुए।

राइटर-डायरेक्टर प्रेम की फिल्म केडी द डेविल का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ, जिसमें मूवी की स्टारकास्ट ने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए।
फिल्म केडी द डेविल के टीजर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त बाल्ड लुक में नजर आए। उनका नया लुक देखकर इवेंट में मौजूद हर कोई शॉक्ड रह गया। आपको बता दें कि फिल्म में संजय का काफी खूंखार लुक और रोल देखने मिलेगा।
फिल्म केडी द डेविल टीजर लॉन्च इवेंट में शिल्पा शेट्टी भी खासतौर पर मौजूद थी। इवेंट में शिल्पा ने संजय दत्त के कंधे पर हाथ रखकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
बता दें कि फिल्म केडी द डेविल में शिल्पा शेट्टी भी खास रोल प्ले कर रही हैं। काफी वक्त बाद शिल्पा साउथ फिल्म में नजर आएंगी। आपको बता दें कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम साउथ फिल्म में काम करके ही रखा था।
फिल्म केडी द डेविल के टीजर लॉन्च इवेंट में शिल्पा शेट्टी की अदाएं देखने लायक थी। पिंक प्रिंटेट सिल्क साड़ी में शिल्पा ने फोटोग्राफर्स को जमकर बैक पोज दिए।
शिल्पा शेट्टी की अदाएं फिल्म केडी द डेविल के टीजर लॉन्च इवेंट में सबको भा गईं। खुले बाल, बैकलेस ब्लाउज, न्यूड मेकअप में शिल्पा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
फिल्म केडी द डेविल के लीड हीरो ध्रुवा सरजा भी टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। लंबे बाल-बढ़ी दाढ़ी, ऑफ व्हाइट सिल्क शर्ट और खाकी रंग के ट्राउजर में ध्रुवा काफी हैंडसम नजर आए।
फिल्म केडी द डेविल की लीड एक्ट्रेस रेशमा नानैया भी इवेंट में मौजूद थीं। इस मौके पर रेशमा लाल रंग की वन ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड आउटफिट में नजर आईं। उनका लुक भी कमाल लग रहा था।