- Home
- Entertianment
- South Cinema
- नागा चैतन्य की हुईं शोभिता धुलिपाला, बहू का इस अंदाज में किया नागार्जुन ने वेलकम
नागा चैतन्य की हुईं शोभिता धुलिपाला, बहू का इस अंदाज में किया नागार्जुन ने वेलकम
- FB
- TW
- Linkdin
नागा चैतन्या और शोभिता धुलिपाला बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए। कपल की शादी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
नागार्जुन ने बेटे-बहू की शादी की फोटोज ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने बहू शोभिता धुलिपाला का स्वागत पोस्ट शेयर की।
नागार्जुन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- शोभिता और नागा को एक साथ नए और खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए बहुत ही स्पेशल और इमोशनल मूमेंट है। प्यारे बेटे को बधाई और बहू शोभिता का परिवार में स्वागत है।
बता दें कि शादी में नागा चैतन्य ने धोती कुर्ता पहना था और दुल्हनिया शोभिता धुलिपाला ने सिल्क की कांजीवरम साड़ी कैरी की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
नागा चैतन्य की सामने आई शादी की फोटोज में देखा जा सकता है कि दुल्हनिया शोभिता धुलिपाला ऊपर से लेकर नीचे तक सोने के गहनों से लदी हुई है। मांग पट्टी, भारी हार, चूड़ियां और कड़े के साथ हैवी ईयरिंग्स पहने हुए हैं।
नागा चैतन्या-शोभिता धुलिपाला की शादी में चिरंजीवी, पीवी सिंधू, अक्किनी-दग्गुबाती फैमिली, राम चरण, महेश बाबू, नम्रता शिरोडकर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे। कपल की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई।
ये भी पढ़ें...
भाई एक्टर, फूफा सुपरस्टार, Allu Arjun की फैमिली में हैं ये 10 STARS
14 बार हुई इस TV एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी फेल, फिर सलमान खान की सलाह ने किया कमाल