साउथ एक्टर नंदामुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म अखंड 2 आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और बाद में सोशल मीडिया पर कमेंट्स किए। कईयों का कहना है कि मूवी के सीक्वल की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। 

सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण अपनी फिल्मों और अदायगी के लिए काफी फेमस हैं। जब भी उनकी कोई रिलीज होने वाली होती है कि लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इसी बीच उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म अखंड 2 काफी विवादों के बाद शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वैसे ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन 12 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर बोयापती श्रीनू हैं। फिल्म का पहला शो देखने के बाद लोग लगातार सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं। जानते हैं NBK की फिल्म देख आखिर क्या बोली जनता...

नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड 2 सोशल मीडिया रिव्यू

नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड 2 का सुबह का शो देखने के बाद कईयों ने माथा पकड़ लिया। ज्यादातर का कहना है कि इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसे देखा जाएगा। हालांकि, कुछ फिल्म के एक्शन और थ्रिलर की तारीफ भी की। एमआर जाट ने लिखा- #Akhanda2Review अखंडा 2 एक अनावश्यक सीक्वल है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी। ये फिल्म हिंदू धर्म से संबंधित एक ठोस और संवेदनशील विषय पर आधारित है, जिसे और बेहतर बनाया जा सकता था।बिट्टू भाई नाम के यूजर ने ट्वीट कर किया- #अखंडा2 की कहानी सबसे कमजोर और बड़ी खामी है। न तो इसमें अच्छा ड्रामा है और न ही बोयापति जैसी भव्यता। ये एक घटिया फिल्म है। इसका दूसरा भाग न बनाना ही बेहतर है। यह अभी सिनेमाघरों में चल रही है। #अखंडा2थांडवम। प्रवीण बाबू नाम के यूजर ने लिखा- #Akhanda2 हर चीज की एक सीमा होती है और अखंड 2 उन सभी सीमाओं को पार कर जाती है। संतुष्ट नहीं। एकमात्र अच्छा पल तब आता है जब #बालकृष्ण हिंदू धर्म के बारे में बात करते हैं, लेकिन भगवान के नाम का इस्तेमाल हिंसा बढ़ाने और लड़ाइयों को शामिल करने के लिए करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। हालांकि, फिल्म को कुछ लोगों से पॉजिटिव रिव्यू भी मिले।

ये भी पढ़ें... Akhanda 2 के NBK की 10 कमाऊ फिल्में, चार 100 करोड़ी-एक ने बजट से 5 गुना कमाए

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

फिल्म अखंड 2 के बारे में

नंदामुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंड 2 2021 में आई मूवी अखंड का सीक्वल हैं। अखंड को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था। इसने पहले दिन 21.20 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। वहीं, अखंड 2 को लेकर बताया जा रहा है कि ये 10-12 करोड़ के साथ अपना खाता खोल सकती है। फिल्म में नंदामुरी के साथ जगपति बाबू, संयुक्ता मेनन, आधी पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहन सिंह, सास्वता चेटर्जी, रॉनसन विंसेंट लीड रोल में हैं। इसके प्रोड्यूसर राम अचंता, गोपी अचन्त, गोपीचंद अचंता, हरीश पेड्डी, इशान सक्सेना हैं। मूवी को 14 रील्स प्लस और आईवीवाई एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। 166 मिनट की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें... Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंड 2?