एंटरटेनमेंट डेस्क. जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' 27 सितंबर को रिलीज हुई है। इसमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इन सेलेब्स की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन..
जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा दिखा रही है। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के आंकडे़ सामने आए हैं। बता दें कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर देवरा ने 2 दिन 122.5 करोड़ का कलेक्शन कर दिया है।
देवरा पार्ट 1 फिल्म का पहला शो देर से शुरू होने पर जूनियर एनटीआर के फैंस ने तेलंगाना के एक थिएटर में तोड़फोड़ की। फैंस ने टिकट की कीमत और रिलीज से जुड़ी अन्य समस्याओं पर भी नाराजगी जताई।
Jr NTR स्टारर फिल्म Devara ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन भारत में 77 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 140 करोड़ रहा।
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 के सेट पर एक खास मेहमान का आगमन हुआ है। फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं जिनमें निर्देशक एसएस राजामौली सेट पर दिखाई दे रहे हैं।