मुंबई/हैदराबाद. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) 61 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 मई 1960 को केरला के एलनथूर के एक गांव में हुआ था। 40 साल के एक्टिंग करियर में 340 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले मोहनलाल की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। फरवरी 2021 में उनकी फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 में थिरानोत्तम फिल्म से की थी, हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी। इसके दो साल बाद वे मांजी विरिंजा पूक्कई फिल्म में नजर आए थे, जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद एक्टर को लगातार फिल्में मिलने लगीं और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई। मोहनलाल ने अपने करियर में योद्धा, मणिचित्राथाजू, विलेन, जनता गैराज, दृश्यम, इरूवर, नरसिम्हा, ग्रैंडमास्टर, ओप्पम जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।