एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' के साथ इस बात का ऐलान भी हो गया है कि मेकर्स इसका दूसरा पार्ट भी लाने वाले हैं। फिल्म के अंत में इसके सीक्वल की घोषणा कर दी गई है। हालांकि, यह कब आएगा, वह तारीख या साल अभी अनाउंस नहीं हुआ है।
Kalki 2898 AD 27 जून को रिलीज़ हो गई है। मूवी को ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन ने लीड रोल प्ले किया है। कुछ स्टार की स्क्रीन टाइमिंग कम है, लेकिन उन्होंने प्रभावित किया है।
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं प्रभास की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड..
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म की स्टारकास्ट कितनी पढ़ी-लिखी है।
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच लोग जानना चाह रहे हैं कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी।
41 साल के पृथ्वीराज सुकुमार के गैरेज में कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। अब उन्होंने खुद को पोर्श 911 जीटी3 कार गिफ्ट की है। पृथ्वीराज सुकुमारन और उनकी पत्नी सुप्रिया मेनन कार लेने पोर्श के शोरूम पहुंचे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास की फिल्म 'Kalki 2898 AD' 27 जून को रिलीज हो रही है। लगभग 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए प्रभास की फीस पहले 150 करोड़ रुपए थी। लेकिन ताजा रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इसमें कटौती की है और अब 80 करोड़ रुपए ले रहे हैं।
Kalki 2898 AD 1 Million Tickets Sell. कल्कि 2898 एडी की रिलीज में कुछ घंटे बचे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी 2024 की ऐसी पहली फिल्म है, जिसके ओपनिंग डे के लिए 1 मिलियन से ज्यादा टिकिट बिक चुके हैं। फिल्म के इतिहास रच दिया है।
Suriya Film Kanguva Teaser Release Date Out. साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा को लेकर ताजा जानकारियां आती रहती है। इसी बीच फिल्म के टीजर को लेकर खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मूवी का टीजर 23 जुलाई को आएगा।
Renukaswamy Murder Case. रेणुका स्वामी मर्डर केस में पुलिस छानबीन कर रही है। खबर है कि मामले के मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा जो जेल में बंद है, उनसे मिलने पत्नी और बेटा पहुंचे थे। हालांकि, उनकी वापस में ज्यादा देर बातचीत नहीं हो पाई।