- Home
- Entertainment
- South Cinema
- OG Box Office Day 5: पवन कल्याण की ओजी का जलवा, फर्स्ट मंडे ऐसा रहा BO हाल
OG Box Office Day 5: पवन कल्याण की ओजी का जलवा, फर्स्ट मंडे ऐसा रहा BO हाल
पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस हिलकर रख दिया था। मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े। इसी बीच इसका पांचवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया। sacnilk.com की मानें तो मंडे को इसकी कमाई पर ब्रेक लगा।

पवन कल्यााण की फिल्म ओजी
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण अपनी फिल्म ओजी के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखा रहे हैं। 25 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे। फिल्म देखने लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने मिल रहा है।
फिल्म ओजी का पहले सोमवार का कलेक्शन
पवन कल्याण की फिल्म ओजी की रिलीज को 5 दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई में अब गिरावट देखने को मिल रही है। ओजी ने पहले सोमवार को 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो अन्य दिनों के मुकाबले काफी कम है।
ये भी पढ़ें... OG के लिए पवन कल्याण ने वसूली इतनी फीस, जानें बाकी 7 स्टारकास्ट की जेब में आया कितना माल
पवन कल्याण की फिल्म का टोटल कलेक्शन
पवन कल्याण की फिल्म ओजी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 147.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 227 करोड़ की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
फिल्म ओजी की ऑक्यूपेंसी
फिल्म ओजी की कुल ऑक्यूपेंसी की बात करें तो सोमवार को तेलुगु में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 18.34% रही। रात के शो में सबसे ज्यादा 21.83% ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की गई। इसके बाद शाम के शो में 19.24%, दोपहर में 19.03% और सुबह के शो में 13.24% ऑक्यूपेंसी दर दर्ज की गई।
फिल्म ओजी की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ओजी ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ की कमाई कर ली है। भारत में इसका नेट कलेक्शन 140.2 करोड़ है, जबकि ओवरसीज कलेक्शन 58.95 करोड़ है। भारत में फिल्म का अबतक का टोटल कलेक्शन 168.05 करोड़ है।
फिल्म ओजी का 5 दिन का कलेक्शन का आंकड़ा
पवन कल्याण की फिल्म ओजी ने पहले दिन 63.75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इसने 18.45 करोड़ कमाए थे। तीसरे दिन शनिवार को इसका कलेक्शन 18.5 करोड़ रहा। रविवार को इसने 18.5 करोड़ कमाए। पांचवें दिन मूवी ने 7.50 करोड़ का बिजनेस किया।
ये भी पढ़ें... OG बनी पवन कल्याण की सबसे कमाऊ फिल्म, 2025 में अब बस एक तेलुगु फिल्म को पछाड़ना बाकी