Prabhas New Cop Drama Film: साउथ सुपरस्टार प्रभास को लेकर एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। बता दें कि प्रभास के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है, जिसमें पुलिसवाले से रोल में नजर आएंगे। आइए, जानते हैं इस मूवी की डिटेल।
Prabhas New Cop Drama Film: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द राजा साब (The Raja Saab) को लेकर लाइमलाइट में बने हैं। उनकी इस फिल्म की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर भी सामने आया था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। इसी बीच प्रभास के फैन्स के लिए एक शानदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास के हाथ एक और तगड़ी फिल्म लग गई है। बता दें कि प्रभास के पास पहले से ही कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें स्पिरिट, द राजा साब और फौजी जैसी फिल्में शामिल हैं। आइए, जानते हैं उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में।
प्रभास करेंगे एक कॉप ड्रामा मूवी में काम
प्रभास इन दिनों काफी बिजी हैं और अब वो डायरेक्ट मारुति की फिल्म द राजा साब में नजर आएंगे। वे एक साथ कई प्रोजेक्ट की शूटिंग मैनेज कर रहे हैं, जिससे उनके फैन्स में काफी उत्साह है। अब, उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में नई रिपोर्ट ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो अमरन फेम फिल्ममेकर राजकुमार पेरियासामी ने प्रभास को एक दिलचस्प स्क्रिप्ट सुनाई है। ये कथित तौर पर कॉप ड्रामा है और प्रभास को काफी पसंद आई है। बताया जा रहा है कि वे इस मूवी में काम करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभास को न केवल फिल्म बहुत पसंद आई बल्कि उन्होंने फिल्म निर्माता से स्क्रिप्ट को दोबारा नेरेट करने को कहा है। इसके बाद इसे आधिकारिक रूप से लॉक किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक एक्टर या निर्देशक की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रभास के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी जो फिल्म सबसे पहले रिलीज होगी वो है द राजा साब। ये रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। डायरेक्टर मारुति की ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास डबल रोल में हैं। इनके साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी हैं। इस तेलुगु फिल्म का बजट 450 करोड़ है। इसके अलावा प्रभास हनु राघवपुडी की फिल्म फौजी में भी नजर आएंगे, जो एक कॉप-ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में उनके साथ इमानवी लीड रोल में हैं। उनके पास संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म स्पिरिट भी है। इस फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। ये भी एक कॉप ड्रामा मूवी है।
