सार

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है! यह फिल्म 30 सालों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है, जिसने 'बाहुबली 2' के बाद सबसे ज्यादा दर्शक जुटाए हैं। जानिए फिल्म के इस नए रिकॉर्ड के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा भाऊ यानी अल्लू अर्जुन का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि 'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया कीर्तिमान रच रही है। यह फिल्म पहले ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब इसने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि बीते 30 साल में रिलीज हुई फिल्मों में से सिर्फ एक को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने यह रिकॉर्ड महज 29 दिनों में बनाया है। जानिए 'पुष्पा 2' के इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में....

30 साल में दूसरी सबसे ज्यादा देखी फिल्म बनी 'पुष्पा 2'

कोइमोइ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़, 'पुष्पा 2' बीते 30 साल में सबसे ज्यादा देखी गई दूसरी फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में इससे आगे सिर्फ प्रभास स्टारर तेलुगु फिल्म 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 21वीं सदी की सबसे ज्यादा देखी गई भारतीय फिल्म 'बाहुबली 2' है, जबकि दूसरी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' साबित हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म के 29 दिन में 6 करोड़ टिकट बिके। इन 6 करोड़ फुटफाल्स की बदौलत यह फिल्म 21वीं सदी की दूसरी सबसे ज्यादा देखी फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ें: OTT पर कब रिलीज होगी पुष्पा 2, आ गई फाइनल डेट!

'बाहुबली 2' के कुल कितने टिकट बिके थे?

रिपोर्ट के मुताबिक़, 2017 में 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' के कुल 10.7 करोड़ टिकट बिके थे। इस फिल्म ने 1994 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था। उस वक्त 'हम आपके हैं कौन' के 7.4 करोड़ टिकट बिके थे। इस हिसाब से 1994 के बाद ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘पुष्पा 2’ सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बन गई है।

यह भी पढ़ें : 29 दिन में 1800 CR, PUSHPA 2 की ऐसी कमाई, फिर भी इस मामले में फिसड्डी!

'पुष्पा 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 : द रूल' 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। मेकर्स की मानें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, राव रमेश और जगपति बाबू की भी अहम् भूमिका है।