सार
Ram Charan RC16 Update: राम चरण की फिल्म RC16 के नाम से पर्दा हट गया है। मेकर्स ने राम चरण के जन्मदिन पर फिल्म से उनका पहला लुक और नाम रिवील किया है।
Ram Charan New Film Name Revealed: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ग्लोबल स्टार के नाम से फेसम राम चरण (Ram Charan) 40 साल के हो गए हैं। उनका जन्म चेन्नई में हुआ था। इसी साल आई उनकी फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही औंधे मुंह गिरी। इसके बाद से ही फैन्स उनकी अपकमिंग फिल्म RC16 के अपडेट को लेकर इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म के नाम और स्टारकास्ट पर सस्पेंस बना रखा था। लेकिन राम चरण के बर्थडे पर यानी गुरुवार को फैन्स को मूवी मेकर्स ने शानदार तोहफा दिया। मिथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर राम चरण की मूवी RC16 का नाम और मूवी से उनका पहला लुक शेयर किया है। फैन्स इसे देखते ही एक्साइटेड हो गए हैं।
क्या है राम चरण की मूवी RC16 का नाम
आपको बता दें कि राम चरण की मूवी RC16 का नाम पेडी है। मिथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म से जुड़े दो पोस्टर शेयर किए हैं। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा- जमीन से जुड़ा आदमी और नेचर के लिए फोर्स। #RC16 is #PEDDI. ग्लोबल स्टार को @AlwaysRamCharan को जन्मदिन की बधाई। रिवील हुए फिल्म के पोस्टर में राम चरण का खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी आंखों में गुस्सा है। वे होंठों से जलती बिड़ी दबाए नजर आ रहे हैं। बिखरे बाल-बढ़ी दाढ़ी और नाक में नथ पहने हैं। राम चरण के लुक पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- आ रही है एक और ब्लॉकबस्टर। एक अन्य बोला- फिल्म देखने का इंतजार नहीं हो रहा है। एक ने लिखा- छा गया हमारा ग्लोबल स्टार। हालांकि, कुछ ने राम चरण के लुक को पुष्पा 2 का कॉपी भी बताया।
राम चरण की फिल्म पेडी के बारे में
राम चरण की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म पेडी के डायरेक्टर बुची बाबूसना है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की है। फिल्म मिथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है।