5 सितंबर को फिल्म बागी 4 और द बंगाल फाइल्स के साथ साउथ मूवी मधरासी भी रिलीज हुई थी। शिवकार्तिकेयन की मधरासी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखा रही है। कमाई के मामले में दोनों फिल्मों से आगे है। मूवी का दूसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आया है।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास की फिल्म मधरासी 5 सितंबर को रिलीज हुई। बिना हल्ला किए आई इस मूवी का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने लायक है। शिवकार्तिकेयन की इस फिल्म ने बागी 4 और द बंगाल फाइल्स को कमाई के मामले में जोरदार पटखनी दी है। sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 2 दिन में 25.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। मूवी तीन भाषा तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है। हालांकि, इसे हिंदी में खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
कैसा रहा फिल्म मधरासी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शिवकार्तिकेयन की फिल्म मधरासी को रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ का बिजनेस किया। दो दिन में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 25.75 करोड़ की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि ये एक तमिल साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। श्री लक्ष्मी मूवीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन के साथ रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, विक्रांत और शबीर कल्लारक्कल लीड रोल में हैं। इसका बजट 180 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... संजय दत्त के साथ ऐसा क्या हुआ था कि लगातार 3 घंटे फूट-फूटकर रोए थे?
बागी 4 और द बंगाल फाइल्स का कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बागी 4 भी 5 सितंबर को रिलीज हुई थी। बागी फ्रेंचाइजी की इस चौथी एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन इसने 9 करोड़ की कमाई की। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसका 2 दिन में कुल कलेक्शन 21 करोड़ रहा। इसके डायरेक्टर ए हर्षा है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का बजट 100 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म से 2021 में मिस यूनिवर्स रही हरनाज संधू ने बॉलीवुड में एंट्री ली है। बात डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स की करें तो रिलीज के साथ इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसका खास जलवा देखने नहीं मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.75 करोड़ कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को इसने 2.15 करोड़ का कारोबार किया। इसका कुल कलेक्शन 3.9 करोड़ है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, दर्शन कुमार, अनुपम खेर, सास्वता चटर्जी, पुनीत इस्सर, सौरव दास, एकलव्य सूद और राजेश खेरा लीड रोल में हैं।
