- Home
- Entertainment
- South Cinema
- भयानक है साउथ की उस हॉरर मूवी के तीसरे पार्ट का पहला लुक, जिसके 2 सीक्वल फोड़ चुके BO
भयानक है साउथ की उस हॉरर मूवी के तीसरे पार्ट का पहला लुक, जिसके 2 सीक्वल फोड़ चुके BO
साउथ की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म डेमोंटे कॉलोनी के दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रहे। दोनों ही पार्ट को दर्शकों से भी शानदार रिस्पॉन्स। अब इसके तीसरे पार्ट फैन्स इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच नए साल 2026 में थर्ड पार्ट का पहला लुक रिवील हुआ।

फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 3
एक्शन और कॉमेडी के साथ हॉरर फिल्मों का क्रेज भी काफी बढ़ गया है। सुपरनेचुरल हॉरर काफी समय से लगातार रिलीज हो रही है। वहीं, साउथ की मूवी डेमोंटे कॉलोनी की फिर चर्चा हो रही है। मेकर्स ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट का पहला लुक नए साल 2026 के पहले दिन रिवील किया। सामने आया लुक काफी डरावना है। इसके डायरेक्टर अजय गनानामुत्थु हैं। फिल्म में फिल्म में प्रिया भवानी शंकर, अर्चना रविचंद्रन, मुत्थुकुमार और मीनाक्षी गोविंदराजन लीड रोल लमें हैं।
फिल्म डेमोंटे कॉलोनी
डायरेक्टर अजय गनानामुत्थु की डेमोंटे कॉलोनी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म जब रिलीज हुई तो ज्यादा शोर नहीं हुआ, लेकिन जैसे-जैसे इसे माउथ पब्लिसिटी मिली, दर्शकों का क्रेज बढ़ता गया।
ये भी पढ़ें... New Year 2026 की आधी रात प्रभास के फैन्स को मिला तोहफा, Spirit का दमदार फर्स्ट लुक आउट
फिल्म डेमोंटे कॉलोनी का बजट-कमाई
डेमोंटे कॉलोनी तमिल भाषा की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है। मोहना मूवीज द्वारा निर्मित और श्री थेनंदल फिल्म्स द्वारा वितरित फिल्म में अरुलनिथी, रमेश तिलक, सनंथ, अभिषेक जोसेफ जॉर्ज और एंटी जैस्केलाइनन लीड रोल में थे। 2 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये ब्लॉकबस्टर रही थी।
फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2
2024 में आई फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 को आर अजय ज्ञानमुथु ने डायरेक्ट किया था। इसे बीटीजी यूनिवर्सल, ज्ञानमुथु पट्टारई और व्हाइट नाइट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था। इस फिल्म को भी दर्शकों का जमकर रिस्पॉन्स मिला था।
फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 का बजट
फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 2 में अरुलनिथी और प्रिया भवानी शंकर के साथ रुण पांडियन, एंटी जैस्केलाइनन, त्सेरिंग दोरजी, मीनाक्षी गोविंदराजन, सरजानो खालिद और अर्चना रविचंद्रन लीड रोल में थे। 20 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 85 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म डेमोंटे कॉलोनी 3
फिल्म डेमोंटे कॉलोनी का अब तीसरा पार्ट आ रहा है। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू हो गई थी। इसे 2026 की गर्मियों तक सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैन्स मूवी के तीसरे पार्ट को देखने के लिए बेताब हैं।
ये भी पढ़ें... प्रभास पर 3000Cr का दांव, 8 फिल्मों से मचाएंगे गदर-2 आएंगी 2026 में बाकी 2027-28 तक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।