सार

सुपरस्टार सूर्या ने अपने स्ट्रगल के दिनों का खुलासा किया, जब उनकी पत्नी ज्योतिका उनसे तीन गुना ज़्यादा कमाती थीं। मुंबई में लोग उन्हें पहचानते भी नहीं थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या ने एक हालिया बातचीत में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त था, उनकी पत्नी ज्योतिका भी उनसे तीन गुना कमाई करती थीं। अपनी फिल्म 'कंगुवा' के प्रमोशन में व्यस्त सूर्या द मैशएबल से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "हिंदी में 'डोली सजा के रखना' के बाद ज्योतिका मेरे साथ अपनी पहली तमिल फिल्म में काम कर रही थी। उसकी दूसरी फिल्म मेरे साथ थी। इसके बाद अच्छे दोस्त बन गए। हमारे बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान था।"

सूर्या को माना जाता था एक्टर का बेटा

सूर्या ने इसी बातचीत में आगे कहा, “मुझे तमिल आती थी और मुझे एक एक्टर का बेटा माना जाता था। लेकिन मैं अपने डायलॉग्स भूल जाता था। यह मेरी तीसरी या चौथी फिल्म थी। मैं उसके (ज्योतिका) काम के तरीके का बेहद सम्मान करता था।वह लाइन्स मुझसे बेहतर जानती थी। वह दिल से उन्हें याद करती थी और काफी ईमानदार थी।” सूर्या ने इसी बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए दर्शक और मार्केट बनाने में कई साल लग गए। वे कहते हैं, "वह (ज्योतिका) सफलता के शिखर पर थी और मुझे अपनी जगह बनाने में 5 साल लग गए। मुझे खुद को हीरो कहने और अपना मार्केट बनाने में कई साल लग गए। 'Kaakha Kaakha' में उसकी सैलरी मुझसे तीन गुना ज्यादा थी।"

ज्योतिका पैरेंट्स ने नहीं देखा सैलरी का अंतर

सूर्या के मुताबिक़, ज्योतिका और उनकी सैलरी में भारी अंतर होने के बावजूद एक्ट्रेस के पैरेंट्स उनकी शादी के लिए राजी हो गए थे। बकौल सूर्या, "मुझे यह एहसास भी हुआ कि उस वक्त मैं अपनी जिंदगी में कहां था। वह मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने को तैयार थी। उसके पैरेंट्स भी तैयार थे और मुझे एहसास हुआ कि मैं क्या कमा रहा था और वह क्या कमा रही थी? मुझे यह भी एहसास हुआ कि मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी। मुझे उसकी बराबरी पर पहुंचना होगा, कम से कम उन्हें प्रोटेक्ट करने लायक तो होना होगा और आखिरकार यह सब हुआ।"

चेन्नई से मुंबई शिफ्ट क्यों हुए सूर्या

सूर्या और ज्योतिका इसी साल की शुरुआत में चेन्नई से मुंबई शिफ्ट हो गए हैं। सूर्या ने अपने इस फैसले की वजह भी इस इंटरव्यू में बताई। उनके मुताबिक़, ज्योतिका की फैमिली मुंबई में रहती है और लंबे समय तक उनसे दूर रहने के बाद वे उनके साथ रहना चाहते थे। बकौल सूर्या, "मुंबई घर है। उसकी (ज्योतिका) फैमिली यहां है। ज्योतिका ने अपने पैरेंट्स के साथ ढेर सारा समय बिताया, जो मेरे पैरेंट्स से कुछ बूढ़े हैं। ज्योतिका तब 18 साल की थी, जब उसने मुंबई छोड़ा था। इसके बाद वह 27 साल चेन्नई में रही। इसलिए मैंने सोचा कि अगर वह अपने पैरेंट्स के साथ वक्त बिताए तो सही रहेगा। बच्चों ने आईबी सिलेबस चुना है और चेन्नई में इसके एक या दो स्कूल ही हैं।"

मुंबई में ज्यादातर लोग सूर्या को नहीं जानते

सूर्या ने यह भी माना कि मुंबई में उन्हें ज्यादातर लोग पहचाने नहीं हैं। वे खुद लोगों से अपना परिचय कराते हैं। यहां तक कि बच्चों के स्कूल में भी वे खुद को फेमस पर्सनैलिटी के तौर पर नहीं, बल्कि चेन्नई के सूर्या के रूप में इंट्रोड्यूस कराते हैं।

14 नवम्बर को रिलीज हो रही सूर्या की 'कंगुवा'

बात सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' की करें तो यह 14 नवम्बर को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ समेत दुनियाभर की 38 भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में सूर्या के अलावा बॉबी देओल, दिशा पाटनी और योगी बाबू जैसे स्टार्स की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्माण 300-350 करोड़ के बजट में हुआ है।

और पढ़ें…

BO पर 200 CR+ की गारंटी बना यह मासूम बच्चा! कौन है यह पैन इंडिया स्टार

पहले बच्चा बोलकर रिजेक्ट किया, फिर जब विलेन बनाया तो लीड स्टार्स पर भारी पड़ गया!