- Home
- Entertainment
- South Cinema
- The Raja Saab से पहले इन 3 फिल्मों में प्रभास ने किया डबल रोल, 2 हुईं 1000 करोड़ पार
The Raja Saab से पहले इन 3 फिल्मों में प्रभास ने किया डबल रोल, 2 हुईं 1000 करोड़ पार
प्रभास की फिल्म 'दि राजा साब' का टीजर सोमवार को रिलीज हुआ। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास को डबल रोल में देखा जाएगा। वैसे इससे पहले वे तीन फिल्मों में दोहरी भूमिका निभा चुके हैं जानिए उनकी डबल रोल वाली पिछली फिल्मों का BO पर हाल कैसा रहा था...

1.प्रभास ने पहली बार डबल रोल फिल्म 'बिल्ला' में निभाया था। यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन' की रीमेक थी। फिल्म में प्रभास ने खूंखार और बेहद ताकतवर गैंगस्टर डेविड बिल्ला और छोटे-मोटे गैंगस्टर रंगा का रोल निभाया था।
मेहर रमेश ने 'बिल्ला' का निर्देशन किया था और डी . नरेन्द्र और प्रबोध इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 15 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 26 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
2. प्रभास का दूसरा डबल रोल 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में देखने को मिला था। दो पार्ट में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रभास ने दो नहीं, बल्कि तीन रोल निभाए थे। वे फिल्म में महेंद्र बाहुबली, उनके पिता अमरेन्द्र बाहुबली और दादा महाराजा वीरेन्द्र विक्रमदेवन (सिर्फ फोटो) के रोल में नज़र आए थे।
एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के दोनों पार्ट्स 'बाहुबली : द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' क्रमशः 2015 और 2017 में रिलीज हुए थे। दोनों फिल्मों का साझा बजट 430 (180+250) करोड़ रुपए था और वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 2460 (650+1810) करोड़ रुपए रही थी।
3. तीसरी बार प्रभास ने डबल रोल फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में किया था। नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म में प्रभास ने भैरव और महाभारत काल के योद्धा कर्ण का रोल निभाया था।
कल्कि 2898 AD'निर्माण तकरीबन 550 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि इस फिल्म की वर्ल्डवाइड ऑफिस पर कमाई लगभग 1042.25 करोड़ रुपए रही थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

