- Home
- Entertainment
- South Cinema
- They Call Him OG Box Office day 7: पवन कल्याण की फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई, देखें कलेक्शन
They Call Him OG Box Office day 7: पवन कल्याण की फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई, देखें कलेक्शन
They Call Him OG Box Office collection day 7: पवन कल्याण की फिल्म OG ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में बेहतरीन प्रदर्शन किया। सातवें दिन भारत में फिल्म ने ₹3.65 करोड़ कमाए है। यहां बीते 7 दिनों में हर की कमाई आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

भारत में डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा किया पार
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की हालिया रिलीज़ "दे कॉल हिम ओजी" ने भारत में पहले दो दिनों में वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, बुधवार को तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई।
ओजी की रफ्तार पड़ी मंद
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पवन कल्याण की फिल्म ने भारत में कुल ₹158.01 करोड़ की कमाई की। हालांकि कुल कलेक्शन में पिछले दिनों की तुलना में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।
ये भी पढ़ें-
IMDb की लिस्ट में ढाई दशक का सबसे बड़ा एक्टर, 25 टॉप मूवी में से 7 में किया काम
ओजी की सातवें दिन की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, दे कॉल हिम ओजी ने भारत में सातवें दिन ( 7.30 PM की रिपोर्ट) ₹3.64 करोड़ की कमाई की है। बुधवार के आंकड़े बीते दिनों की कमाई की तुलना में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट दर्शाते हैं।
क्या है ओजी की कहानी
पवन कल्याण लीड रोल में हैं। यह फ़िल्म एक रिटायर गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वर्षों बाद 1993 में अपने पुराने दुश्मन, अपराध-सरगना ओमी भाऊ का सामना करने के लिए मुंबई लौटता है। फिर यहां आकर वो एक बार फिर अपने बेखौफ अंदाज़ से दुश्मनों पर टूट पड़ता है।
ओजी का दिनवार कलेक्शन
Day 0 ₹ 21 Cr
Day 1 [1st Thursday] ₹ 63.75 Cr -
Day 2 [1st Friday] ₹ 18.45 Cr
Day 3 [1st Saturday] ₹ 18.5 Cr
Day 4 [1st Sunday] ₹ 18.5 Cr
Day 5 [1st Monday] ₹ 7.4 Cr
Day 6 [1st Tuesday] ₹ 7.25 Cr
Day 7 [1st Wednesday] ₹ 3.65 Cr ** -
Total ₹ 158.5 Cr
"दे कॉल हिम ओजी" फ़िल्म की टीम
"दे कॉल हिम ओजी" एक तेलुगु एक्शन क्राइम ड्रामा है, जिसकी पटकथा स्क्रिप्टिंग और डायरेक्शन सुजीत ने किया है। इसे डी. वी. वी. दानय्या ने प्रोड्यूस किया है। ये मूल रूप से तेलुगू में बनाई गई मूवी है। हालांकि इसे हिंदी के साथ भी रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें-
Allu Arjun के छोटे भाई Sirish ने की सगाई, इस खूबसूरत शहर से शेयर की तस्वीरें