Actor Abhinay Death: धनुष स्टारर फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हुए एक्टर अभिनय का 10 नवंबर, 2025 को निधन हो गया। उन्होंने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वो पिछले कुछ सालों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे।
धनुष स्टारर फिल्म 'थुल्लुवधो इलमई' में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हुए एक्टर अभिनय का 10 नवंबर, 2025 को निधन हो गया। उन्होंने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वो पिछले कुछ सालों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। अभिनय ने कथित तौर पर लगभग 15 फिल्में कीं और तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कई ऐड्स में काम किया था।
अभिनय के इलाज में इन लोगों ने की मदद
अभिनय का एक वीडियो इस साल अगस्त में सामने आया था, जिसमें वो अपने इलाज के खर्चों के लिए आर्थिक मदद मांग रहे थे। इस वीडियो में उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं ज्यादा दिन जिंदा रह पाऊंगा या नहीं।' एक्टर आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह से संघर्ष कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, कॉमेडियन केपीवाई बाला ने उनके इलाज के लिए 1 लाख रुपए और धनुष ने भी उन्हें 5 लाख रुपए दान किए थे।
ये भी पढ़ें ..
रणवीर सिंह की धुरंधर से संजय दत्त का First Look आउट, इस दिन आएगा मूवी ट्रेलर
Bigg Boss 19 के अभिषेक बजाज ने किया इन 4 फिल्मों में काम, सबकी सब हुईं सुपरफ्लॉप
अभिनय के निधन पर फैंस ने जताया शोक
कई नेटिजन्स ने अभिनय के निधन पर शोक व्यक्त किया। जहां एक नेटिजन्स ने ट्वीट किया, 'एक प्रतिभाशाली इन्सान बहुत जल्दी चली गई। थुल्लुवधोइलमई में अपने अभिनय से दिल जीतने वाले एक्टर अभिनय का 44 साल की उम्र में निधन हो गया। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, महान कलाकार, आपका काम हमेशा याद रखा जाएगा।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'अभिनय के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। थुल्लुवधोइलमई में अपनी यादगार भूमिका के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने तमिल सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। सिर्फ 44 साल की उम्र में बहुत जल्दी चले गए।'
कौन थे एक्टर अभिनय ?
अभिनय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म 'थुलुवधो इलमई' से की थी। इसके बाद वो 'जंक्शन', 'सिंगारा चेन्नई' और 'पोन मेघलाई' जैसी फिल्मों में लीड रोल में दिखाई दिए थे। इसके अलावा अभिनय डबिंग आर्टिस्ट के रूप में भी काम करते थे।
