सार

Case Against Vijay Deverakonda And 24 Others: हैदराबाद पुलिस ने विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबती समेत 25 सेलेब्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन पर इलीगल बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप है, जिससे युवाओं में मोरल करप्शन बढ़ा है।

vijay deverakonda and 21 others booked: विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती, लक्ष्मी मंचू और प्रकाश राज समेत तकरीबन 25 हस्तियों पर कानूनी शिकंजा कसा है। हैदराबाद पुलिस ने सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन सेलेब्स पर इलीगल बेटिंग ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप लगा है। यह मामला हैदराबाद के मियापुर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। दरअसल, 32 साल के बिजनेसमैन फणीन्द्र शर्मा ने तेलुगु सेलेब्स के खिलाफ एक शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि ये सेलेब्स सट्टेबाजी को प्रमोट कर रहे हैं।

तेलुगु स्टार्स के खिलाफ केस दर्ज

गैरकानूनी सट्टाबाजी ऐप मामले में शिकायतकर्ता ने जिन सेलेब्स का नाम अपनी शिकायत में दिया है, उनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती, प्रकाश राज और लक्ष्मी मंचू के अलावा एक्ट्रेस प्रणीता और निधि अग्रवाल का नाम भी शामिल है। उनके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अनन्या, श्रीमुखी, श्री हनुमंतु, श्यामला, वर्षिणी, शोभा, नेहा, पांडू, पद्मावती, इमरान खान, विष्णु प्रिया, हर्षा साई, सनी यादव, टेस्टी, तेजा और रितु का नाम भी इस शिकायत में शामिल किया गया है। FIR के मुताबिक़, सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 318 (4),112 और 49 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा तेलंगाना स्टेट गेमिंग एक्ट (TSGA) का सेक्शन 4 और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का सेक्शन 66-D भी आरोपियों पर लगाया गया है।

तेलुगु स्टार्स पर किन ऐप्स के प्रमोशन का आरोप

बताया जा रहा है कि राणा दग्गुबती और प्रकाश राज का नाम जंगली रमी ऐप को प्रमोट करने के मामले में सामने आया है। वहीं, विजय देवरकोंडा का आरोप है कि वे A23 का प्रमोशन कर रहे हैं। लक्ष्मी मंचू पर योलो, प्रणिता पर फेयरप्ले और निधि अग्रवाल पर जीत विन नाम की ऐप को प्रमोट करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सभी एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने पॉप-अप विज्ञापनों के माध्यम से सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट्स का प्रमोशन किया है, जिसके चलते युवाओं में मोरल करप्शन बढ़ा है और कई यूजर्स को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।