अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' का डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। अब इसे सुन फैंस अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अल्लू ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है। दरअसल हाल ही में उन्हें हैदराबाद में हुई फिल्म 'बेबी' की सक्सेस पार्टी में स्पॉट किया गया था, जहां उन्होंने अपने फैंस को 'पुष्पा 2' का डायलॉग बोलकर सभी को सरप्राइज कर दिया। अब अल्लू की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

अल्लू अर्जुन ने दिया 'पुष्पा 2' का स्पॉइलर

इस वीडियो में अल्लू अर्जुन स्टेज पर जाते हैं, वहीं फैंस उन्हें देखकर 'पुष्पा' को लेकर हूटिंग करने लगते हैं। इस पर अल्लू करते हैं कि मैं यहां पर 'पुष्पा 2' के बारे में बात करने नहीं आया हूं, लेकिन मैं खुद को फिल्म की एक लाइन कहने से नहीं रोक पा रहा हूं। उसके बाद अल्लू तेलुगु में 'पुष्पा 2' का डायलॉग कहते हैं, जिसका हिंदी में मतलब होता है कि सब कुछ एक ही रूल की वजह से है और वह है पुष्पा रूल।

Scroll to load tweet…

फैंस नहीं कर पाए अपनी खुशी कंट्रोल

'पुष्पा- द रूल' के इस डायलॉग को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग काफी खुश हो जाते हैं और हूटिंग करने लगते हैं। अल्लू अर्जुन ने जब से फिल्म के इस डायलॉग को लीक किया है, तब से यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बना हुआ है।

आपको बता दें 'पुष्पा' का पहला पार्ट ओरिजिनली तेलुगु में फिल्माया गया था और बाद में इसे हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में डब कर दिया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसने वर्ल्डवाइड कलैक्शन लगभग 350 करोड़ से भी ज्यादा का किया था। अब कहा जा रहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट और भी जोरदार होने वाला है।

और पढ़ें..

क्या तमन्ना भाटिया के साथ रिश्ते को कंफर्म करने के बाद विजय वर्मा को करना पड़ रहा फैमिली की ओर से शादी के दबाव का सामना?