KGF स्टार यश बने Kantara Chapter 1 के फैन, कर दिया इतना बड़ा दावा
Yash making such a big claim Of Kantara Chapter 1: कन्नड़ स्टार यश ने कंतारा चैप्टर 1 की जमकर तारीफ की और इसे एक अद्भुत फिल्म बताया। उन्होंने निर्देशक और राइटर के रूप में ऋषभ शेट्टी के विजन की जमकर तारीफें की हैं। मूवी के लिए बड़ा दावा भी किया है।

ऋषभ शेट्टी को बताता असल हीरो
ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म, "कांतारा चैप्टर 1" 3 अक्टूबर को पूरी दुनिया में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई, इसे क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया है। यह फिल्म इस समय साउथ इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोगों ने इसे व्यापक पैमाने फिल्माने और कहानी को जमीन के करीब रखने की प्रशंसा की।
यश ने ऋषभ शेट्टी के विजन की तारीफ
केजीएफ फ्रेंचाइजी से पैन इंडिया स्टार बने कन्नड़ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश ने सोशल मीडिया पर इसे अभूतपूर्व ( unprecedented ) सिनेमा बताया है। उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आई है।
ये भी पढ़ें-
Hema Malini को आखिर किस बात किए लिए इतना भयंकर ट्रोल, देखें वायरल वीडियो
यश ने कंतारा चैप्टर 1 को बताया अद्भुत
शुक्रवार को, यश ने इंस्टाग्राम पर कंतारा: चैप्टर 1 पर अपना रिव्यू शेयर किया। उन्होंने लिखा, "कांतारा चैप्टर 1: कन्नड़ और भारतीय सिनेमा के लिए न्यू स्टेंडर्ड। @rishabshettyofficial, आपका मजबूत विश्वास, दृढ़ता और डेडीकेशन हर फ्रेम में साफ़ झलकता है। एक राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के रूप में, आपका विजन स्क्रीन पर एक अद्भुत एक्सपीरिएंस में तब्दील हो जाता है।"
यश ने कंतारा चैप्टर 1 की जमकर तारीफ की
कन्नड स्टार ने सभी कलाकारों के अभिनय की सराहना करते हुए कहा, "@vkiragandur सर और @hombalefilms को हार्दिक बधाई। महत्वाकांक्षी प्रोडेक्ट के लिए आपका विजन और बिना शर्त सपोर्ट इंडस्ट्री के लेवल को लगातार ऊंचा उठा रहा है। @rukminivasanth और @gulshandevaiah78, आपने शानदार और दमदार प्रदर्शन किया।"
शानदार संगीत के लिए टीम को दी बधाइयां
यश ने क्रू की तारीफ करते हुए अपने नोट के अंत में लिखा, "@b_ajaneesh, आपका म्यूजिक फिल्म के हर फ्रेम में जान फूंक देता है। अरविंद कश्यप, आपके शानदार कैमरा वर्क ने आध्यात्मिक दुनिया को जीवंत कर दिया।
ये भी पढ़ें-
नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में किस एक्ट्रेस ने किया आलिया भट्ट को रिप्लेस? जानें इनसाइड डीटेल
यश ने कुछ नामों को बताया अद्भुत
यश ने नाम लिखकर क्रेडिट देते हुए कहा, जयराम, प्रमोद शेट्टी, प्रकाश थुमिनाद और पूरी कास्ट और क्रू ने भी बेहतरीन काम किया है। राकेश पुजारी ने इस फिल्म को जो शानदार पल दिए, वे अब उनकी प्रतिभा के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि हैं। आप सभी ने मिलकर एक अद्भुत सिनेमा गढ़ा है!"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।