Subhash Ghai को लीजेंड बनानी वाली वो 5 फिल्में, क्लासिक हिट में शामिल
Subhash Ghai Birthday: बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले सुभाष घई अपना 81 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 24 जनवरी 1945 को हुआ था। काबिल फिल्म डायरेक्टर ने हिंदी सिनेमा को कई ऐसी फिल्में दीं, जो आज क्लासिक मानी जाती हैं।

सुभाष घई के करियर की माइल स्टोन मूवी
सुभाष घई ने यूं तो दर्जनों फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। लेकिन उनकी कुछ मूवी कल्ट क्लासिक मानी जाती हैं, जिसने दर्शकों के बीच उन्हें ग्रेट शोमैन की तरह स्थापित कर दिया। यहां ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में हम आपको बता रहे हैं।
कर्ज (1980)
ऋषि कपूर, टीना मुनीम और सिमी ग्रेवाल की यह फिल्म रिलीज के वक्त औसत रही। हालांकि जैसे- जैसे इसके गाने लोगों की ज़ुबान पर चढ़े फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई, खासकर रीइन्कार्नेशन थीम बाद में बेहद पसंद की गई थी। सुभाष घई का पुर्नजन्म का कॉन्सेप्ट और टाइट डायरेक्शन को समय से आगे माना गया।
हीरो (1983)
जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि की यह डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई थी। सुभाष घर्ई की फिल्मों में संगीत हमेशा से मजबूत पक्ष रहा है। इसके सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे। सुभाष घई ने एक नए हीरो को दमदार अंदाज़ में लॉन्च कर इतिहास रच दिया।
राम लखन (1989)
अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही। एक्शन, इमोशन और शानदार म्यूज़िक का परफेक्ट बैलेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सुभाष घई ने मल्टी-स्टारर इस फिल्म को बेहद कसे हुए निर्देशन के साथ पेश किया।
सौदागर (1991)
दिलीप कुमार और राज कुमार की जोड़ी ने इस फिल्म को कल्ट क्लासिक बना दिया। बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर का इसमें आमना-सामना हुआ, इनकी मौजूदगी ने फिल्म को पहले ही सुर्खियों में ला दिया था। सुभाष घई ने रिश्तों और टकराव को बेहद भव्यता और गंभीर अंदाज़ में पेश किया।
खलनायक (1993)
संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म ने एंटी-हीरो के कॉन्सेप्ट को मेनस्ट्रीम सिनेमा में मजबूती दी। सुभाष घई द्वारा संजय दत्त का ग्रे-शेड कैरेक्टर ट्रीटमेंट और स्टाइलिश निर्देशन को खूब तारीफें मिली थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

