सार
Trailer release of movie Anek : मूवी अनेक के ट्रेलर का एक खास सीन वायरल हो गया है। सीन में आयुष्मान ने भारतीय पहचान पर एक बेहद उत्तेजक सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं, "उत्तर भारतीय नहीं, दक्षिण भारतीय नहीं, पूर्वी भारतीय नहीं, पश्चिम भारतीय नहीं। सिर्फ भारतीय कैसे होता है आदमी ?"
एंटरटेनमेंट डेस्क, Trailer release of movie Anek : देश में भाषाई आधार पर राज्यों का विभाजन हो या फिर राष्ट्रीय भाषा का चुनाव करना है, ये आजादीके बाद से ही बहुत जटिल मुद्दा रहा है। देश में पश्चिम बंगाल में बंगाली,ओडीशा में उड़िया, दक्षिण के राज्यों,तेलगू,तमिल, मलयालम, नॉर्थ ईस्ट में रीजनल लैग्वेज और मध्या भारत में बहुतायत से हिंदी भाषा बोली और समझी जाती है। इस दौरान बीच- बीच में विभिन्न राज्यों में किसी ना किसी मुद्दे पर भाषाई विवाद भी चलता रहता है।
भाषा में भेद से कई समस्याओं का करना पड़ता है सामना
भाषाई विभेद और नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ नस्लवादी भेदभाव पर आधारित अनेक फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी के निर्देशक अनुभव सिन्हा हैं। इस फिल्म में लीड रोल आयुष्मान खुराना ने निभाया है। नई फिल्म अनेक का ट्रेलर रिलीज होते ही एक बार फिर भाषाई मुद्दा गरमाने लगा है।
अनेक फिल्म का एक सीन हुआ वायरल
मूवी अनेक के ट्रेलर का एक खास सीन वायरल हो गया है। सीन में आयुष्मान ने भारतीय पहचान पर एक बेहद उत्तेजक सवाल पूछते हैं। वह कहते हैं, "उत्तर भारतीय नहीं, दक्षिण भारतीय नहीं, पूर्वी भारतीय नहीं, पश्चिम भारतीय नहीं। सिर्फ भारतीय कैसे होता है आदमी ?" (उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, पूर्व भारतीय या पश्चिम भारतीय नहीं। कोई सिर्फ भारतीय कैसे बनता है?)
ट्विटर पर भाषाई विवाद पर छिड़ी जंग
यह सवाल इंटरनेट पर कई लोगों ने उठाना शुरु कर दिया है। खासकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन ( Kiccha Sudeep and Ajay Devgn's) की ट्विटर पर हुई बातचीत के बाद भाषाई राजनीति पर सवाल उठने लगे हैं।
कौन भारतीय है और कौन नहीं
फिल्म उत्तर-पूर्वी भारत में उग्रवाद और राजनीतिक अशांति के मुद्दे पर फोकस करके बनाई गई है। सब्जेक्ट से रिलेट करते हुए इसमें ह देश के भीतर नस्लवाद और भाषाई राजनीति के मुद्दों को उठाया गया है। भारत में कैसे एक मुख्य भाषा एक नागरिक के 'भारतीयता' को परिभाषित कर सकती है। इस मुद्दे को बहुत ही सशक्त तरीके से उठाया गया है। आयुष्मान इस मामले में हिंदी का उदाहरण देते हैं और पूछते हैं कि कोई भाषा कैसे परिभाषित कर सकती है कि कौन भारतीय है और कौन नहीं।
अनुभव सिन्हा ने उठाया नॉर्थ ईस्ट के लोगों का मुद्दा
अनुभव सिन्हा, जो अपनी फिल्मों के जरिए अक्सर सोशल इश्यू पर बेस्ड फिल्में बनाते हैं। अनेक का ट्रेलर रिलीज होते ही हम एक बार फिर ये सोचने के लिए मजबूर हुए हैं कि क्या हम वाकई नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ नस्लवादी व्यवहार तो नहीं कर रहे ।
ये भी पढ़ें
नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS
करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग