वो एक्टर, जो 22 साल हिट के लिए तरसा, TV पर ब्लॉकबस्टर शो ने काम ना मिलने दियाटीवी एक्टर अनूप सोनी, जिन्हें क्राइम पेट्रोल के होस्ट के रूप में जाना जाता है, का फ़िल्मी करियर भले ही ख़ास नहीं रहा, लेकिन टीवी पर उन्होंने कई हिट शो दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका सबसे हिट शो ही उनके करियर के लिए मुसीबत बन गया था?