Jethalal With Father: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 17 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सोमवार शाम जश्न मनाया गया। इवेंट से जेठालाल के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने अपने 17 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी में सोमवार शाम जोरदार जश्न मनाया गया। जश्न ने जुड़े कुछ वीडियोज सामने आए हैं। इनमें सीरियल में जेठालाल (Jethalal) का रोल कर रहे दिलीप जोशी अपने रियल फादर की केयर करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियोज पर लोग जमकर कमेंट्स करते हुए जेठालाल की तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने उन्हें बेस्ट बेटा बताया।

जेठालाल के वीडियोज पर लोग कर रहे कमेंट्स

जेठालाल का वीडियो देख धीरेंद्र मौर्य नाम के यूजर ने लिखा- जेठालाल ऑन टॉप। शलभ गर्ग नाम के यूजर ने लिखा- इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का बेस्ट एक्टर। सुधा भाटी नाम की यूजर ने लिखा- मेरा सबसे फेवरेट जेठालाल। शिवानी शर्मा नाम की यूजर ने लिखा- सलमान-शाहरुख को अभी तक लोग घर-घर में उतना नहीं जानते, जितना जेठालाल को जानते हैं। मो. अतीक नाम के यूजर ने लिखा- जेठालाल बहुत ही शानदार हैं। मुकेश प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा- मेरा फेवरेट एक्टर। मानी सिंह नाम की यूजर ने लिखा- लव यू जेठा जी। अंशिता सिंह नाम की यूजर ने लिखा- दुनिया का सबसे बेस्ट बेटा। शुभम शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा- आपको सैल्यूट है सर। राजीव सिंह नाम के यूजर ने लिखा- मेरा फेवरेट सीरियल अभी तक देखता हूं। गौरव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- बेस्ट बेटा रील और रियल लाइफ में। रमेश शर्मा नाम के यूजर ने लिखा- रियल लाइफ बापूजी। नेहा बार्बे नाम की यूजर ने लिखा- यही वजह है कि ये हमारे बचपन के हीरो हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

View post on Instagram

View post on Instagram

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत 28 जुलाई 2008 में हुई थी। प्रोड्यूसर असित मोदी का सीरियल चित्रलेखा पत्रिका के लिए तारक मेहता द्वारा लिखे गए वीकली कॉलम "दुनिया ने उंधा चश्मा" पर बेस्ड है। इसके डायरेक्टर धर्मेश मेहता, अभिषेक शर्मा, धीरज पालशेतकर, हर्षद जोशी और मालव सुरेश राजदा हैं। इस शो को 2008 से लेकर 2022 तक शैलेश लोढ़ा ने नेरेट किया था। अब इसके नेरेटर सचिन श्रॉफ हैं। शो के अभी तक करीब 4,459 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और इसे टीवी के सबसे लंबे चलने वाले सीरियलों में से एक माना जाता है।